शिक्षक को ब्लैक मेलिंग कर 2 लाख मांग रहा था फर्जी पत्रकार, थाने में शिकायत, पहुंचा सलाखों के पीछे
बालोद/गुरूर। गुरुर थाना पुलिस ने एक तथाकथित पत्रकार कृष्णा गंजीर को एक शिक्षक से ब्लैक मेलिंग कर 2 लाख रुपए मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी तथाकथित पत्रकार द्वारा शिक्षक को ब्लैकमेलिंग कर 2 लाख रुपए मांगा जा रहा था। हालांकि शिक्षक ने पैसे नहीं दिए थे ।उन्होंने मामले की लिखित शिकायत पुलिस में की थी। जिसके बाद जांच में ब्लैक मेलिंग करना पाया गया और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा गंजीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । गुरुर ब्लॉक में वह खुद को एक प्रिंट मीडिया का पत्रकार बतलाता था। मामले की जांच कर रहे गुरुर थाना के एएसआई विश्वजीत मेश्राम ने DailyBalodNews को बताया कि मोखा स्कूल के 1 शिक्षक ने शिकायत की है। जिसमें उन्हें 2021 में स्कूल के दो छात्राओं को भी अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने ले गए थे। छात्राओं के परिजन की सहमति से उन्हें अपने साथ ले गए थे। इस दौरान लिए गए फोटो को कहीं से निकाल कर आरोपी कृष्णा गंजीर द्वारा एडिट कर फोटो में छात्रा व शिक्षक के बीच में दिल जोड़कर शिक्षक के पास वाट्सएप किया था और लिखा था कि दाग अच्छे हैं, अब होगी सर्जिकल स्ट्राइक। जिसके बाद आरोपी द्वारा शिक्षक को गुरूर में मिलने के लिए बुलाया गया था। और जहां उक्त फोटो के आधार पर उन्हें ब्लैकमलिंग करते हुए नौकरी खा लेने की धमकी दी गई और उन्हें डराया धमकाया। जिसके आधार पर शिक्षक ने शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ धारा 384 आईपीसी का केस दर्ज किया गया है। जन चर्चा है कि इस ब्लैकमलिंग में अन्य 2 साथी भी थे। हालांकि शिक्षक ने कृष्णा गंजीर के ही नाम से शिकायत की थी। लगातार गुरुर क्षेत्र में फर्जी पत्रकारों का गिरोह अवैध रूप से उगाही के नाम से बदनाम रहा है। तो वही बाहर से आकर एक महिला भी खुद को पत्रकार तो कभी अलग-अलग विभागों का अधिकारी बना कर फर्जी पत्रकारों के गिरोह में शामिल होकर वसूली करने की शिकायत भी सामने आ चुकी है। आशंका है कि कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद इस तरह अवैध उगाही के और मामले सामने आ सकते हैं।
बालोद जिले की ये बड़ी खबरें भी एक साथ पढ़े एक क्लिक पर
1 thought on “पत्रकारिता को कलंकित करने वाला काम- छात्रा के साथ वाली फोटो को एडिट कर दिल बनाकर शिक्षक को भेजा, लिखा था दाग अच्छे हैं,,,, ब्लैक मेलिंग की शिकायत, पुलिस ने भेजा गुरुर के इस पत्रकार को जेल”
Comments are closed.