बालोद। जिले के झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर परिसर में स्कूल सफाई कर्मचारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें आगे भी हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा लंबे समय से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की मांग के संबंध में 5 अक्टूबर 2021 को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कमेटी गठन किया गया। तीसरा और अंतिम बैठक 3 अगस्त 2022 को मंत्रालय में आयोजित किया गया था। बैठक में कर्मचारियों को पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की मांग पूरी होने की आस लगाए बैठे हुए थे परन्तु आश्वासन से ही संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। इस पर कर्मचारी संगठन ने कहा कि पूर्व में भी सिर्फ आश्वासन मिला है इसलिए लिखित में आश्वास्त नहीं मिलने तक हड़ताल जारी रहेगा। संगठन ने कहा है कि 15 अगस्त तक लिखित में सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अध्यक्ष राकेश कुमार कलिहारी अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ बालोद ने कहा बैठक में तय किया गया कि आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही 7 अगस्त रविवार को जिला स्तरीय बैठक भी झलमला में आयोजित है। जिसमें सभी ब्लॉक के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। जब तक हमें लिखित आश्वासन नहीं मिलता सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। वही जो सदस्य स्कूल कार्य में उपस्थित हो गए हैं वह भी प्रदेश आह्वान पर फिर से आवेदन देकर हड़ताल में शामिल होंगे।