रात 10 बजे तक हुआ मुड़खुसरा में टीकाकरण,120 लोग पहुंचे
बालोद। गुरुर ब्लॉक के ग्राम मुड़खुसरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के सार्वजनिक कला मंच पर गुरुवार की रात 10 बजे तक डटी रही। क्योंकि यहां के लोग टीकाकरण के लिए इतने जागरूक थे कि रात को 10 बजे तक भी टीका लगवाने के लिए पहुंचते रहे। एक ही दिन में यहां 120 लोगों को सेकंड और बूस्टर डोज लगाने का सिलसिला चला। इसमें स्वास्थ्य कर्मी सुबह से रात तक ड्यूटी करते रहे। ग्रामीणों में टीकाकरण के प्रति अच्छी जागरूकता देखने को मिली। इस दौरान पुरुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आर एच ओ गिरवर बंजारे ,अहिल्या देवांगन ,वैक्सीन परिवाहक वीरेंद्र साहू सहित अन्य मौजूद रहे। शेष ग्रामीणों को भी जल्द टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की नसीहत भी दी गई।