सिंचाई की समस्या भी सुलझाई तो वही मांगो को लेकर दिया गया आश्वासन
बालोद। जनसंपर्क भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा बालोद ब्लाक के 4 गांवों में जमरूवा, पाकुरभाट, सोहतरा और अंगारी पहुंची हुई थी। जहां पर लोगों ने अपनी विभिन्न समस्या व मांगे रखी। जिन पर यथा उचित कार्यवाही करते हुए विधायक ने पहल की और आश्वासन भी दिया। कई जगह तत्काल कार्रवाई की गई तो कुछ मामलों में संबंधित विभाग के जरिए कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जमरूवा में खासतौर से यहां के ग्रामीणों द्वारा बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या रखी गई। जिस पर तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात की और मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वहां के ट्रांसफार्मर में कुछ फाल्ट था जिसे सुधार लिया गया है। आगे दिक्कत नहीं होगी। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अगर फिर से बिजली कटौती की समस्या आती है तो मुझे तत्काल सूचित करें। संबंधित पर कार्रवाई होगी। जमरूवा में विधायक संगीता सिन्हा ने पांच लाख से निर्मित होने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया। जिससे यहां कीचड़ की समस्या दूर होगी।
पाकुरभाट में कलामंच व आंगनबाड़ी भवन की मांग
पाकुरभाट में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण में की जा रही अनियमितता की शिकायत की जिस पर विधायक ने मौके पर उपस्थित एसडीओ और सब इंजीनियर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे ठीक करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने विधायक से कलामंच और जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग रखी। तो वहीं निजी आवेदन के तहत पेंशन, विकलांगता से संबंधित मांग भी आए। तो वही ग्रामीणों ने सिंचाई की समस्या भी रखी। जिस पर विधायक ने कहा कि तांदुला से पानी छोड़ दिया गया है। जल्द ही आपके गांव के खेतों तक पानी पहुंच जाएगा। ये जानकर किसानों ने राहत की सांस ली और विधायक का आभार जताया। विधायक ने यहाँ 02 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड भी प्रदान किया।
सोहतरा में शिक्षक की समस्या
जनसंपर्क के दौरान सोहतरा के मिडिल स्कूल में शिक्षक की कमी बताई गई। यहां 2 शिक्षकों की जरूरत बताई गई। विधायक ने कहा कि शिक्षा विभाग के जरिए बात कर आसपास कहीं से तबादले के जरिए यहां शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। वही आवासपारा में उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल ₹5 लाख के सीसी रोड बनवाने की घोषणा की। विधायक की घोषणा पर ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया और उनका आभार जताया।
अंगारी में भी सिंचाई की समस्या
ग्राम अंगारी में भी जनसंपर्क अभियान के दौरान किसानों ने सिंचाई की समस्या रखी। इस इलाके में तांदुला के साथ गंगरेल डैम का पानी आता है। भेड़िया नवागांव माइनर के जरिए तांदुला डैम का पानी आता है। जहां विधायक ने पुनः किसानों को पानी छोड़े जाने की जानकारी दी। गंगरेल बांध के संबंधित अधिकारियों से भी बात कर पानी पहुंचाने की बात कही। विधायक के प्रयास पर ग्रामीणों ने सराहना की। वहां के लोगों ने ओपन जिम और भवन निर्माण की मांग रखी। जिस पर विधायक ने जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क दौरा में ये रहे शामिल
जनसंपर्क दौरा में विधायक के साथ , जिला पंचायत सभापति धनेश्वरी सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम पटेल, नरेंद्र सिन्हा, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री रोहित सागर, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष जमील बख्श, मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू, क्षेत्र के जनपद सदस्यगण, ग्राम के सरपंच व पंचगण, सेक्टर प्रभारीगण, बूथ अध्यक्षगण व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शुक्रवार 05 अगस्त को यहाँ करेंगे दौरा
02 बजे मटिया बी, 03 बजे साल्हेभाट और 04 बजे सेमरकोना।