पटवारी को डरा धमका कर एक लाख की उगाही, दो फर्जी पत्रकार गए जेल, एक हफ्ते ही पहले जमानत पर बाहर हुआ था एक आरोपी

बालोद/ गुरुर। गुरुर थाना क्षेत्र में पत्रकारिता के नाम पर डरा धमकाकर उगाही का एक और मामला सामने आया है ।एक हफ्ते पहले ही जहां एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार कहे जाने वाले कृष्ण गंजीर को जमानत पर रिहा हुए थे। उन्हें गुरुर पुलिस ने वापस धारा 384, 34 ,भयादोहन अवैध उगाही के आरोप में रिमांड पर फिर जेल भेजा है। इनके साथ ही उनके साथी अमित मंडावी को भी जेल भेजा गया है वह भी एक प्रिंट मीडिया के खुद को पत्रकार बताते थे। दोनों के द्वारा मोखा के पटवारी पोषण लाल गंगासागर से एक लाख की अवैध उगाही की गई थी। पटवारी ने लिखित शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले में सत्यता पाए जाने पर दोनों तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा पटवारी की किसी से पैसा लेते हुए फोटो खींचा गया था। जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था । फोटो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। दोनों तथाकथित पत्रकारों द्वारा पटवारी को नौकरी खा लेने की धमकी दी जा रही थी और उन्हें दो लाख की मांग की गई थी। नौकरी बचाने के डर में पटवारी ने उन्हें ₹1 लाख भी दे दिए थे। उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद फिर एक लाख और मांग की जा रही थी। तंग आकर फिर पटवारी ने पुलिस थाने में शिकायत की। इसके बाद मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर जांच के बाद दोनों तथाकथित अवैध उगाही करने वाले व मीडिया को बदनाम करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया। दोनों को रिमांड पर जेल भेजा गया।

एक हफ्ते पहले गिरफ्तारी की ये खबर भी आई थी सामने

जिले की ये बड़ी खबर भी पढ़ें एक क्लिक पर

You cannot copy content of this page