बेरोजगारी भत्ता न मिलने के विरोध में भाजयुमो ने घेरा कलेक्ट्रेट


बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पिपरे के नेतृत्व में भूपेश सरकार द्वारा किए गए फर्जी वादे ,रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के ना देने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। जिसमें भाजयुमो सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रोट कूच किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा छत्तीसगढ की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की युवाओं को ठगने का काम किया है, जिस प्रकार से घोषणा पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं को 2500रुपये बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने के बात को कहा था और अभी तक सरकार के 3 वर्ष 6महीने सरकार को पूरे हो जाने पर भी युवा इस घोषणा से वंचित है और छत्तीसगढ़ का इतना जागरुक है कि सड़क की लड़ाई लड़ने को आतुर है l भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह पिपरे ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए सबसे पहले धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि निश्चित ही छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए हम युवा मोर्चा के बैनर तले सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिस प्रकार से हमने भूपेश बघेल के झूठे वादों के खिलाफ विधानसभा स्तर पर भी एसडीएम कार्यालय का घेराव किया पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर आज जिला मुख्यालय का घेराव कर रहे है । भाजयूमो प्रदेशमंत्री जिला प्रभारी गोपाल ने कहा इसके जवाब में प्रदेश के युवाओं के अधिकार के लिए मुख्यमंत्री निवास के घेराव के लिए हम भाजयुमो कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ते जिला कलेक्ट्रेट बालोद के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा को घेरने निकल पड़े। बालोद कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेरी गेट लगा करके कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया गया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने जज्बे और अधिकार के लिए बेरी गेट को पार करने को तैयार थे. डिप्टी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम भाजयुमो प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि हमारी युवाओं की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करें .अन्यथा हम और भी अधिक संख्या में सड़क की लड़ाई लड़ने को आतुर हैं और इस प्रकार से प्रशासन का सरकार का समर्थन करते हुए दिखना भी जनता के लिए ठीक नहीं है. डिप्टी कलेक्टर के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया । कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम साहू, विरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, किशोरी साहू, देवेंद्र जायसवाल, देवलाल ठाकुर, पवन साहू, जिला सहप्रभारी ऋषि भसिन, तोमन साहू, सुरेंद्र देशमुख, पुष्पेंद्र चंद्राकर, नरेश साहू, राजीव रिंकु शर्मा, विशाल शाही, भूपेन्द्र श्रीवास, जगदीश देशमुख, दुर्गानंद साहू, नीतीश यादव, खिलेश्वरी साहू, कृतिका साहू, टिनेश्वर बधेल, पोषण बनपेला, पवन सोनवर्षा, दयानंद साहू, टोमन साहू, पालक ठाकुर, गविंद्र साहू, भाजयुमो के खेमलाल देवांगन, विकास जैन, एकांत पवार, संजय साहू, संदीप साहू, पलाश गुप्ता, सोनू ठगेल, आशीष साहू, ढालेंन्दर सार्वा, पंकज चौधरी, संदीप सिन्हा, अनूप देशमुख, गजेंद्र यादव, प्रमोद पटेल, राहुल साहू, श्यामसुंदर साहू, पार्थ साहू, मनीष साहू, टूमन साहू, श्रीकांत वर्मा, देवेंद्र साहू, संजीव सिंह, हिरेंद् गायकवाड़, कुलदीप यदु, भूपेन्द्र सिन्हा, अजेंद्र साहू, मितेश साहू, मयंक अग्रवाल, नेमलाल साहू, विश्वजीत तिवारी, देवेंद्र जोशी, श्रिजित सिंह, लेखराम साहू, शुभम देवागन सहित बड़ी संख्या में भाजयूमो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट घेराव में शामिल हुए.
One thought on “बेरोजगारी भत्ता न मिलने के विरोध में भाजयुमो ने घेरा कलेक्ट्रेट”
-
Pingback: पटवारी को डरा धमका कर एक लाख की उगाही, दो फर्जी पत्रकार गए जेल, एक हफ्ते ही पहले जमानत पर बाहर हुआ था
Comments are closed.
Leave a Comment