46 गिरफ्तारी वारंट एक महीने के भीतर, दल्ली के 3 कर्मचारियों के द्वारा की गई तामील,एसपी ने किया सम्मानित

बालोद | पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा कॉप ऑफ द मंथ के तहत माह जुलाई 2022 के COP थाना दल्ली राजहरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्र. 378 संतोष शर्मा, आरक्षक क्र. 193 संजय चेलक, आरक्षक क्र. 314 भुनेश्वर यादव, को 1 महीने के भीतर थाना राजहरा के 46 गिरफ्तारी वारंट को सफलता पूर्वक तामील करने पर सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक व अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की एवं ऑफिस स्टाफ द्वारा तीनों कर्मचारीयों के कार्य की प्रशंसा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। और आगे भी भविष्य में ऐसे बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
One thought on “46 गिरफ्तारी वारंट एक महीने के भीतर, दल्ली के 3 कर्मचारियों के द्वारा की गई तामील,एसपी ने किया सम्मानित”
-
Pingback: पटवारी को डरा धमका कर एक लाख की उगाही, दो फर्जी पत्रकार गए जेल, एक हफ्ते ही पहले जमानत पर बाहर हुआ था
Comments are closed.
Leave a Comment