November 21, 2024

नक्सल समस्या और प्रेम कहानी पर बालोद जिले के युवा ने बनाई छत्तीसगढ़ी फिल्म “नवा बिहान”, बीजापुर में हुई है शूटिंग,11 नवंबर से होगी सिनेमाघरों में रिलीज

बालोद। बालोद जिले का नाम अब छालीवुड में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी जाना जाएगा। क्योंकि बालोद से लगे हुए ग्राम झलमला के एक युवा रवि बहादुर सिंह ने हाल ही में बड़े बजट की एक फिल्म “नवा बिहान” बनाई है। यह उनकी पहली फिल्म है। रवि बहादुर छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस बीच उनके बड़े भाई शेर बहादुर उर्फ सोनू ठाकुर जोकि बीजापुर के कुटरु में एसडीओपी के रूप में पदस्थ थे। उनके द्वारा बताया गया कि मैं क्षेत्र की नक्सल समस्या को लेकर एक कहानी लिख रहा हूं। जिसे उन्होंने अपने भाई से साझा की। जिस पर दोनों भाइयों ने मिलकर फिर फिल्म निर्माण की योजना बनाई। फिर क्या था रवि बहादुर ने फिल्म बनाने की कमर कस ली और कम उम्र में फिल्म निर्माता के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए फिल्म का निर्माण पूरा कर लिया। नक्सलवाद संघर्ष के बीच प्रेम कहानी पर आधारित यह नवा बिहान फिल्म तैयार की गई है। जिसके पोस्टर का विमोचन विगत दिनों रायपुर के एक होटल में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि फ़िल्म निर्माता सतीश जैन, मनोज वर्मा, मोहन सुंदरानी, संतोष जैन थे । इस फिल्म के निर्देशक आशीष सुरेंद्र और कहानीकार सोनू ठाकुर है। इस विमोचन के दौरान रायपुर में फिल्म के निर्माता रवि बहादुर सिंह के साथ उनके साथी थान सिंह ठाकुर, आदित्य दुबे, चंद्रशेखर पटेल, अखिलेश, योगेश, रवि साहू व कहानीकार सोनू ठाकुर की बहन नीलम ठाकुर सहित पूरे परिवार के लोग पहुंचे थे। फिल्म 11 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के लगभग 20 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर भी जारी हुआ है। लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। पोस्टर विमोचन के दौरान अतिथियों को ट्रेलर दिखाया गया।

जिस पर सतीश जैन ने भी तारीफ की और कहा कि इस टॉपिक पर लोग फ़िल्म बनाने से हिचकते हैं क्योंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शूटिंग करना बहुत कठिन कार्य होता है। ऐसे में नवा बिहान के निर्माता व उनकी पूरी टीम ने काफी अच्छा प्रयास किया है। मनोज वर्मा ने भी ट्रेलर देख कहा कि इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजा जा सकता है। फिल्म के निर्माता झलमला निवासी रवि बहादुर सिंह ने फिल्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए DAILYBALODNEWS को बताया कि नक्सलवाद और प्रेम का मिश्रण इस फिल्म में है। तो वहीं छत्तीसगढ़ और बस्तर की संस्कृति का मेल भी यहां देखने को मिलेगा। दोनों क्षेत्र की कला और संस्कृति को हमने एक जगह लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की फिल्म उन्होंने बनाई है वैसे कहानी पर और फिल्म नहीं बनी है। इस फिल्म में पुलिस की भूमिका में हाल ही में चर्चित रही फिल्म हस झन पगली,,,में हीरोइन के भाई का रोल करने वाले रवि साहू भी है। जो पुलिस के किरदार में है। उनका भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा। वही फिल्म के हीरो आकाश सोनी और हीरोइन इशिका यादव है। निर्माता रवि बहादुर ने बताया कि फिल्म “नीला ” नाम की एक लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी साफ-सुथरी है। जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। इस फिल्म के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीजापुर की पुलिस की सुरक्षा के साथ हमने शूटिंग पूरा किया। साथ ही बालोद जिले के झलमला, बेलौदा, चरोटा, डौंडी क्षेत्र में भी इसकी शूटिंग हुई है। नक्सल गढ़ में इस तरह की फिल्म बनाना एक बड़ी चुनौती थी। जिसका सभी टीम ने डटकर सामना किया। निर्माता रवि बहादुर सिंह 12वीं पास और इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन में उन्होंने बीई
(बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और बस्तर की कला संस्कृति दोनों का मिश्रण इसमें देखने को मिलेगा। बस्तर की हकीकत क्या है यह हम इस फिल्म में जान सकेंगे।

2 thoughts on “नक्सल समस्या और प्रेम कहानी पर बालोद जिले के युवा ने बनाई छत्तीसगढ़ी फिल्म “नवा बिहान”, बीजापुर में हुई है शूटिंग,11 नवंबर से होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Comments are closed.

You cannot copy content of this page