युवा मितान क्लब के सदस्य करेंगे टीकाकरण में मदद , लोगों को करेंगे प्रेरित


बालोद| जनपद पंचायत बालोद में पूरे ब्लॉक के युवा मितान सदस्यों की बैठक सभा कक्ष में हुई।जिसमे जनपद पंचायत बालोद के सीईओ व एसडीएम गंगाधर वाहिले ने कोविड टीकाकरण महाअभियान में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने अपील की । कहा कि जो भी दूसरा डोज या बूस्टर डोज नही लगवाए हैं उन्हें कल जाकर जरूर लगवाये और अपने आस पास के लोगो को भी भेज कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
सभी को जिनके जिनके पास आधारकार्ड व मतदाता परिचय पत्र है वो सभी अपने आधार कार्ड से मतदाता परिचय पत्र को लिंक करवाये । अपने गांव में जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, जो मतदाता परिचय में नाम जोड़ने या काटने से संबंधित कार्य करते है । उनके पास जाकर आप अपना आधार कार्ड का नंबर और मतदाता परिचय में ईपिक नंबर को ले जाकर एड करवा सकते है।
One thought on “युवा मितान क्लब के सदस्य करेंगे टीकाकरण में मदद , लोगों को करेंगे प्रेरित”
-
Pingback: पटवारी को डरा धमका कर एक लाख की उगाही, दो फर्जी पत्रकार गए जेल, एक हफ्ते ही पहले जमानत पर बाहर हुआ था
Comments are closed.
Leave a Comment