बालोद। विधानसभा स्तरीय एसडीम कार्यालय का घेराव शुक्रवार को गुरुर में हुआ। जहां बालोद और गुरुर क्षेत्र के भाजपाई इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।
जहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। तो वही नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया। कार्यालय के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की गई। जिन्हें हटाने पुलिस मशक्कत करती रही। भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं एसडीएम कार्यालय का घेराव कर बेरोजगारी भत्ता की मांग की गई।
भाजपाइयों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नीत भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों के साथ छल किया और अपने वादे से मुकरते हुए जो घोषणा उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए किया था कि प्रत्येक माह शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए दिया जाएगा लेकिन लगभग 4 वर्ष पूर्ण होने को है छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को एक रुपए की भी राशि प्रदान नहीं किया।
भारतीय जनता पार्टी व भाजयुमो द्वारा धरना प्रदर्शन एवं एसडीएम कार्यालय गुरूर का घेराव कर 4 साल का बेरोजगारी भत्ता एक मुफ्त देने की मांग किया गया। इसके बाद भी अगर भत्ता नहीं मिलता है तो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी। विधानसभा बालोद स्तरीय इस युवा मोर्चा के धरना प्रदर्शन में शहर मंडल बालोद, ग्रामीण मंडल बालोद एवं गुरुर मंडल बालोद की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ युवा मोर्चा महिला मोर्चा एवं मंडल पदाधिकारी गण उपस्थित थे। युवाओं ने बाइक रैली के साथ पैदल रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।