Thu. Sep 19th, 2024

सूने मकान से रात में जेवर चुरा कर दिन में पुलिस की गाड़ी देख भाग रहा था, पुलिस ने शक में पकड़ा तो निकला चोर, पढ़िए गुरुर की ये घटना

चोरी का आरोपी सामान सहित गिरफ्तार, खैरवाही के एक सूने मकान से सोने चांदी के आभूषण कीमती 27,000 रू0 को चोरी कर ले गया था चोर, थाना गुरूर पुलिस की विशेष आसूचना तंत्र एवं तत्परता से 18 घण्टे के दौरान मिली सफलता

गुरुर । प्रार्थी हेमलाल नागवंशी पिता हेलू राम नागवंशी उम्र 31 वर्ष खैरवाही थाना गुरूर जिला बालोद ने 19 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गत रात्रि दिनांक 18 अक्टूबर को करीब 9.30 बजे जब यह अपने परिवार के साथ पास के गांव में प्रोग्राम देखने गया था, जो वापस आकर देखा तो घर के सभी दरवाजा खुला था, कमरे में रखे गोदरेज आलमारी में रखे एक नग चांदी का करधन, दो नग चांदी का पायल एक छोटा एक बड़ा, चार जोड़ी चांदी का बिछिया एक नग चांदी का छोटा करधन इस्तेमाली कुल कीमती 27,000 रूपये को कोई चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के तत्काल बाद चोरी गई मशरूका एवं अज्ञात चोर की पता तलाश हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया। पता तलाश दौरान खैरवाही नाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा। जिसे रोक कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा। जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम भूपत पटेल पिता सुरेश पटेल उम्र 27 वर्ष ग्राम छोटे पारा धनोरा का रहने वाला बताया तथा उक्त दिनांक को चोरी की घटना कारीत करना स्वीकार करने पर उसके पास से चोरी हुई उक्त सोने चांदी के आभूषणों को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना गुरूर प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप साव, सहायक उपनिरीक्षक कुलेश्वर यादव, आरक्षक पिताम्बर निषाद एवं गिवेन्द्र नेताम की सराहनीय भूमिका रही ।

ये खबरें भी पढ़ें

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page