राजीव युवा मितान क्लब जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल की शुरुआत, कार्यक्रम में विधायक कुंवर सिंह निषाद हुए सम्मिलित

बालोद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के हर जिले एवं ब्लाक में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा यह खेल कराया जा रहा ।

जिसमें आज संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम भरदाकला मोहंदीपाट एवं कंलगपुर में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित जोन स्तरीय खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।

जिसमें 14 पारंपरिक खेलों की प्रतिस्पर्धा शुरू हुई । गांव से प्रदेश स्तर तक गिल्ली, डंडा, कंचे भंवरा, कंचे , रस्साकशी ,कबड्डी जैसे खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसमें छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलों को विशेष महत्व दिया गया है।संसदीय सचिव ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित गया। । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत खेल प्रतिस्पर्धा ब्लॉक से लेकर जिला तक एवं अंतिम में राज्यस्तर तक हमारे खिलाड़ी पहुचेंगे।
कार्यक्रम में संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, राजेश चौबे जनपद सदस्य, संजय साहू, चुकेश्वर साहू, हरि साहू, ललित जोशी, सागर साहू, सलीम खान, प्रेमा देवांगन, अनुभव शर्मा, राजेंद्र जैन, भूपेंद्र साहू, गुलशन चंद्राकर, संदीप चंद्राकर, जनक साहू, श्याम साहू, छत्रपाल साहू, इंद्र कुमार साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सरपंच, पंचगन एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page