हमर गांव अर्जुनी पुस्तक का हुआ विमोचन,स्वामी आत्मा कुंभज को मरणोपरांत दिया गया बंशीलाल भारद्वाज गौरव अलंकरण

बालोद|प्रेमलता जगदीश भारद्वाज अर्जुनी तथा सुमित्रा देवी चौहान फाउंडेशन रामनगर भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में परमानंद धाम अमलीडीह में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार इस वर्ष शिक्षा, साहित्य, कला संस्कृति को समर्पित शिक्षक बंशीलाल भारद्वाज की जन्मभूमि ग्राम अर्जुनी करहीभदर में मनाया गया। यह लगातार मनाये जाने वाला कार्यक्रम का 9वां वर्ष था। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ साहित्यकार श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश देशमुख थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुनी ग्राम पंचायत के युवा सरपंच यशवंत पुरी गोस्वामी ने की ।विशिष्ट अतिथि गीतकार सीताराम साहू श्याम ,साहित्यकार तुलसीराम महमल्ला ,कवि शिवकुमार अंगारे ,शिक्षाविद गजेंद्र पुरी गोस्वामी, छालीवुड सिने कलाकार नरेंद्र काबरा थे। समापन समारोह की मुख्य अतिथि केश शिल्प बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सुश्री मोना सेन थी तथा विशेष अतिथि भाजपा नेत्री दीपा साहू, मोहनी देवांगन ,चित्ररेखा साहू उपस्थित थे ।कार्यक्रम के आयोजक डॉ साधु राम भारद्वाज तथा ग्राम पंचायत अर्जुनी एवं समस्त ग्रामवासी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मरणोपरांत स्वामी आत्माराम कुंभज ,प्रकाश पुरी गोस्वामी, बिरझू राम चंदन, चंद्रहास साहू ,गजाधर प्रसाद साहू को समाज सेवा ,धर्म ,संस्कृति,साहित्य तथा अध्यात्म के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उनके परिजनो को बंशीलाल भारद्वाज गौरव अलंकरण से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।     साथ ही शिक्षा एवं समाज के लिए 25 समाजसेवियों कलाकारों एवं साहित्यकारों को बंशीलाल गौरव सम्मान से नवाजे गए। इस अलंकरण समारोह में बंशीलाल भारद्वाज द्वारा संचालित गोंदली के लहरा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति हुई। साथ ही राउत नाचा पार्टी ने दर्शकों को दीपावली त्यौहार का अनुभव करा दिया। कार्यक्रम में सुश्री मोना सेन ने बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पर शानदार प्रस्तुति दी तथा तोर संग मया होगे रे गीत पर नयनाभिराम प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे । घेवर यादव और भोलाराम साहू के हास्य प्रस्तुति से दर्शक लोटपोट हो गये।       मुख्य अतिथि जगदीश देशमुख ने स्वर्गीय बंशीलाल भारद्वाज के साथ बिताए विद्यार्थी जीवन के पल को स्मरण करते हुए कहा कि बंशीलाल भारद्वाज ऐसे कर्मयोगी थे जिन्होंने अमलीडीह वनांचल में परमानंद धाम की स्थापना कर अनाथ बच्चों को विद्या के आलोक से प्रकाशित किया। सही मायने में वह सुदामा के गुरु संदीपनी थे ।श्री देशमुख ने कहा कि बंशीलाल जी के नाम पर विविध क्षेत्रों में काम करने वाले को बशीलाल गौरव अलंकरण प्रदान करना गौरव की बात है ।साहित्यकार सीताराम साहू श्याम ने बंशी लाल के संतत्व का बखान करते हुए अपने प्रसिद्ध गीत बुझो बुझो गोरखनाथ अमृतबाणी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवकुमार अंगारे ने माटी के गीत गाए ।कार्यक्रम को तुलसीराम महमल्ला ,नरेंद्र काबरा ,गजेंद्र पुरी गोस्वामी तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष यशवंत पुरी गोस्वामी ने संबोधित करते हुए शिक्षक बंशीलाल को महान शिक्षाविद एवं संस्कृति प्रेमी बताया। ग्राम अर्जुनी के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।आभार प्रदर्शन एवं संचालन डॉ साधुराम भारद्वाज ने किया।

You cannot copy content of this page