सांगली में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

बालोद। जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सांगली में रिलायंस फाउंडेशन और पशुधन विकास विभाग संयुक्त तत्वधान से निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


जिसमे पशु विकास विभाग अरमरीकला के विकास देवांगन के निर्देशानुसार द्वारा डॉक्टरो की टीम द्वारा पशुओ का जैसे गाय, भैस, बकरी आदि का टीकाकरण, खुरा चपका मुहपका, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण किया गया । साथ ही किन्नी पेस्वा के लिए गोठान मे दवाई का स्प्रे किया गया । जिसमे अशोक कुरवेटि , तेजराम साहू, क्रांति कुमार के द्वारा पशुओ के दूध बढ़ाने के विषय मे चारा जैसे बरसिम, नेपियर, मक्का आदि चारे खिलाने की अनुसंशा की गई। इस शिविर में ग्राम सरपंच नम्रता उज्ज्वल सिंग साहू, घनश्याम, तिलक, बलराम पटेल तथा 40 से 50 ग्रामीण भाई लोग सम्मिलित हुए । जिसमे 100 से 150 पशुओ की जाँच और उपचार किया गया।
जिसमे भूपेंद्र साहू तथा गोविंद साहू द्वारा किसानो को संचार माध्यम के द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने की और रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।

You cannot copy content of this page