समाज सेवी संगठन हिंदसेना से जुड़ने लगे युवा, विभिन्न पदों पर हुई नई नियुक्तियां
बालोद। समाज सेवी संगठन हिंद सेना लगातार बालोद जिले में सक्रिय रूप से कार्य कर रही। उनके कार्यों से प्रभावित होकर नए- नए युवा इस संगठन से जुड़ने लगे हैं। इस क्रम में बालोद शहर में कई युवाओं को नई नियुक्तियां दी गई है। सैकड़ों युवा संगठन से जुड़ चुके हैं और कई अब भी जुड़ते जा रहे। जिसमें फेज अली को युवा ब्रिगेड नगर अध्यक्ष की कमान मिली है। वही प्रमोद को नगर संगठन मंत्री,सोहेब खान को नगर महामंत्री का कमान मिला। लगातार समाज के हित में आवाज उठाने वाले संगठन के साथ युवा वर्ग जुड़ रहे हैं। नावेद खान, युसूफ खान को बालोद नगर महामंत्री, सोहन यादव को युवा ब्रिगेड बालोद नगर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है। उक्त सभी नियुक्तियां राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू, छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी एवं युवा ब्रिगेड संगठन मंत्री वशिष्ठ कुमार साहू की अनुशंसा पर की गई है।