Thu. Sep 19th, 2024

सम्मेलन :- स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन संपन्न

लोभनबाई ने कहा महिला नसबंदी शिविर लगाएं

डौंडीलोहारा । स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा विकासखंड की ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों द्वारा जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन बाजार चौक में किया गया। सम्मेलन में 500 से अधिक मितानिन उपस्थित थी।

उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली का नेतृत्व स्वस्थ पंचायत समन्वयक अनीता रामटेके एवं नेन साहू ने किया। दूरस्थ वनांचल की करेंगांव से पहुंची लोभनबाई पिता ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन कराने में कठिनाई आ रही है ब्लॉक के दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन की व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ की जाए। बंजारी की सरपंच गिलेश घोसले ने एएनएम पदस्थ करने की मांग की। भीमपुरी की रंभाबाई,नाहंदा की सखीनाबाई,डुमाटोला की रतनीबाई, मरसकोला की गणेशीबाई, भेङी की सुरतियाबाई ने अपनी समस्याओं को जनसंवाद के माध्यम से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन में विभिन्न ग्रामों से आए 508 आवेदन को संबंधित विभाग प्रमुख को दिए गए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा थे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन में आई विभिन्न समस्याएं तथा महिला नसबंदी शिविर आयोजित करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया से चर्चा की जाएगी। उन्होंने मितानिन भवन में आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। मितानिन सुनैना निषाद ने पंडवानी एवं प्रेरक गीत सुनाया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। विशेष अतिथि जनपद सदस्य राजाराम तारम, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य माधव गिरी, जागेश्वरसिंह दरो, वेदकुवंर नेताम, सरपंच भगवती पिस्दा, पुष्पा साहू, अंजनी मेश्राम, रुकमणी राणा, रवि टांडिया, ब्लॉक समन्वयक शोभा शर्मा, मितानिन प्रशिक्षक सुशीला साहू, केशव शर्मा, परवीन बेगम, सीमा यादव, संतोष निर्मलकर, दीपमाला श्रीवास्तव, खेमिन झारिया, मितानिन कांति देवांगन, ईश्वरी पटेल, भारती दुगा, सहित हितग्राही एवं ब्लॉक की 500 से अधिक मितानिन उपस्थित थी।

Related Post

You cannot copy content of this page