Thu. Sep 19th, 2024

हिंदसेना ने दी खबर, पुलिस पहुंची मौके पर, दो संदेही सहित ट्रक बरामद, हिंदसेना का आरोप- हो रही थी तस्करी, टीआई बोले नही मिलें मवेशी

बालोद। बुधवार को सुबह करीब 6:30 बजे बालोद से लगे दैहान जंगल के रास्ते मुखबिर की सूचना पर हिंदसैनिकों ने घेराबंदी की तो एक तिरपाल से ढका हुआ ट्रक पकड़ाया। जिसमें दो लोग सवार थे। हिन्दसेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि इस ट्रक में मवेशियों की तस्करी हो रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन जब तिरपाल हटाकर देखा गया तो ट्रक खाली निकला, मवेशी गायब थे। पुलिस इसमें तस्करी का मामला दर्ज करने से बच रही है। थाना प्रभारी नवीन बोरकर का कहना है कि मवेशी नहीं मिले हैं तो कार्रवाई कैसे करेंगे। इधर हिंद सैनिकों का कहना है कि ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति संदेही के रूप में पकड़े गए। उनसे पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाया जा सकता है। हिन्द सैनिकों का आरोप है कि ट्रक में लगभग 70 मवेशी भरे हुए थे। जब चालकों का आभास हुआ कि कोई घेराबंदी कर रहे , तो आनन-फानन में रास्ते में ट्रक रोककर मवेशियों को भगाने लगे। जो जंगल की ओर भाग गए। इस दौरान एक मवेशी की मौत भी हो गई। उक्त मामले को पकड़ने के लिए हिन्दसेना से तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में गौ रक्षा बालोद जिला प्रमुख भूपत हठीले,जिला संगठन मंत्री विशिष्ट कुमार,रोहित आना, समशेर, नन्हां ओर आदि हिन्द सैनिक पहुंचे थे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page