राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित हुई रंजना साहू
दल्लीराजहरा। शासकीय प्राथमिक शाला कुसुमकसा क्रमांक 2 विद्यालय की सहायक शिक्षिका रंजना साहू को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियो क्रियान्वयन करने पर 15 अक्टूबर 2022 को भारत के बड़ी नवाचारी गतिविधियां समूह के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.आलोक शुक्ला शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक समिट 2022 मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ.एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, नवाचारी समूह के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी एवं नवाचारी गतिविधियां समूह सहित छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के प्रत्येक विकासखंड से उपस्थित नवाचारी शिक्षक भी थे। इनके इस उपलब्धि के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह भारद्वाज विकासखंड स्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा संकुल प्रभारी त्रिनाभ मिश्रा संकुल समन्वयक महावीर भूआर्य एवं समस्त शिक्षकों द्वारा बधाई प्रेषित की गई।