मंगचुवा थाने के सहायक उप निरीक्षक चड्डा बनियान में पहुंच गया बिजली दफ्तर, जेई से की बदसलूकी, जड़ा थप्पड़, हंगामे के बाद एसपी ने किया निलंबित, पढ़िए पूरा मामला
बालोद/ देवरी बंगला(केशव शर्मा)। मंगचुआ थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दुलारू राम भांडेकर द्वारा बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर नुपेंद्र के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बिजली गुल होने पर नाराज होकर सहायक उपनिरीक्षक चड्डा बनियान में ही बिजली दफ्तर पहुंच गया और वहां गाली गलौज करते हुए जेई से अभद्रता करने लगा। उसके साथ मारपीट पर भी उतारू हो गया और थप्पड़ भी जड़ दिया। सभी उसे बार-बार समझाते रहे लेकिन वह दादागिरी करता रहा। जिसके बाद बिजली कंपनी से जुड़े अधिकारी कर्मचारी नाराज हो गए और संबंधित स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी जितेंद्र यादव ने सहायक उप निरीक्षक को रविवार को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए टीम भी बनाई गई है। राजपत्रित अधिकारी के जरिए मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। सहायक उपनिरीक्षक द्वारा किए गए जेई से मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल में देवरी विद्युत सब स्टेशन के कनिष्ठ अभियंता नूपेन्द्र कुमार के साथ शनिवार रात मारपीट व गाली गलौच करते हुए यह वीडियो सामने आया है। जिसमें मंगचुवा थाना के स्टाॅफ द्वारा जेई के साथ गाली-गलौच व थप्पड मारने की घटना हुई है। जेई नुपेन्द्र कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम 6 बजे से भंवरमरा से जुन्नापानी के बीच 33 केव्ही लाईन ब्रेकडाउन था। उच्चाधिकारी कार्यपालन अभियंता टीएल सहारे एवं सहायक अभियंता आरसी साहू के आदेश पर वे डौण्डीलोहारा स्टाॅफ खुमान सिंह साहू, मोती ठाकुर, हेमंत ठाकुर, गणेश व ड्रायवर चन्द्रभान के साथ लाईन सुधार करने जुन्नापानी क्षेत्र में गए थे। लगभग रात 9 बजे 33 केव्ही लाईन सुधारने के बाद सभी स्टाॅफ के साथ बस्ती फीडर को चालू करने 33/11 केव्ही सब स्टेशन जुनापानी गए। वहां पर तीन में से दो बस्ती फीडर चालू हो गया लेकिन मंगचुवा बस्ती फीडर लाईन खराबी के कारण चालू नहीं हो पाया था। सभी स्टाॅफ बस्ती फीडर में सुधार करने फील्ड में चले गए। सब स्टेशन में स्वयं तथा आपरेटर दीपक के साथ उपस्थित थे तभी मंगचुवा थाना से तीन पुलिस कर्मी बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 17 केएफ 9009 में आये और सीधे सब स्टेशन कंट्रोल रूम में अनाधिकृत रूप से जबरदस्ती प्रवेश करते हुए उन्हे मां बहन की गाली देना शुरू कर दिया। उनके समझाने के बाद भी बार-बार गंदा गाली और अपमानित करने लगा और उन्हे थप्पड़ मार दिया। बार-बार उन्हे थाना में बंद कर देने की धमकी देने लगा। उनकी हरकतों से सुधार कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। उसी समय लाईन स्टाफ द्वारा लाईन ठीक कर मंगचुवा बस्ती फीडर को चालू करवाया गया और तुरंत लाईन सुधार कार्य करके लाईन स्टाॅफ सब स्टेशन वापस आ आए तो उनके साथ भी गाली-गलौच एवं देख लेने की धमकी देने लगा। उन्होने अपने शिकायत में मंगचुवा थाना के पुलिस स्टाॅफ दुलारू राम भांडेकर जो बनियान और चड्डा में आया था और नशे में था, के विरूद्ध एवं जगदीश रात्रे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी मंगचुवा, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। उन्होने कहा कि घटना के बाद से वे बहुत डरे हुए हैं एवं अपमानित महसूस कर रहे हैं।
एसपी ने किया निलंबित, बोले ऐसी हरकत करने वाले कोई भी हो, बक्शे नही जाएंगे
एसपी जितेंद्र यादव ने कहा मंगचुआ थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दुलारु राम भांडेकर के द्वारा विद्युत विभाग में घुस कर जेई को एक थप्पड़ मारने का वीडियो आया है। मामला संज्ञान आते ही तत्काल उसे निलंबित कर दिया गया है। जांच कर वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है । किसी भी ऐसे कर्मचारियों को बक्शा नही जाएगा जो इस तरीके से क़ानून को अपने हाथ में लेकर कार्य करते है।
ये खबर भी देखें