डुडिया में हुआ अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय महासभा अधिवेशन, बिहाव मड़वा का हुआ विमोचन

अर्जुन्दा। ग्राम डुडिया (अर्जुंदा) सामाजिक ब्लॉक गुंडरदेही जिला बालोद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय महासभा मुख्यालय बालोद का 29 वां अधिवेशन हुआ।

जिसमें अनिला भेड़िया मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के साथ संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर सामाजिक पत्रिका “बिहाव मड़वा” द्वितीय संस्करण का विमोचन किया।


इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त सर्किल अध्यक्ष, ग्राम प्रबंधक, युवा प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय कर्मचारी प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page