महाराजपुर, मुड़खुसरा में विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचे विधायक

अर्जुन्दा। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक, पी सी सी प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद देवरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत महाराजपुर, मुड़खुसरा में विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी लिया। साथ ही विधायक ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा या नही इसका भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों से किया। और कहा प्रदेश की सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का कार्य हुआ है। संसदीय सचिव ने विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम मुड़खुसरा में खेल मैदान के पास पुल पुलिया निर्माण 10 लाख, खेल मैदान समतलीकरण 10 लाख, ग्राम पंचायत महाराजपुर नल जल मिशन 103.72 लाख, पुल पुलिया निर्माण 10 लाख, उचित मूल्य की दुकान का निर्माण 12 लाख, स्कूल प्रांगण में पेवर ब्लॉक 10 लाख, सी.सी रोड निर्माण 5 लाख शामिल है।जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद चंद्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्लीवार , अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जागृत सोनकर , उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, केजू राम सोनबोईर सभापति, संजू चौधरी महामंत्री, केशव शर्मा , सागर साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद आईटी सेल, ललित हिरवानी सहित राजीव युवा मितान के समस्त सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कांग्रेस जन, ग्राम पंचायत के सदस्यगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page