विभिन्न गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन पर पहुंचे पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा
गुरुर। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर 6 अक्टूबर से गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का सिलसिला शुरू हुआ है।
जिसके तहत गुरुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में भी आयोजन हो रहे हैं। सुबह से 14 तरह के खेलों का आयोजन हो रहा है। जिसका समापन देर रात तक होता है। इस क्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ग्राम सनौद, जेवरतला, डांडेसरा में आयोजित खेल के समापन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी साधुवाद दिया। जिनके प्रयास से इस तरह विलुप्त होते खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गांव के राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे। युवाओं ने पूर्व विधायक सिन्हा का जोश खरोश के साथ स्वागत सम्मान भी किया।