November 21, 2024

EXCLUSIVE-ये तो गजब हो गया- बालोद के इन बच्चियों ने रच दी खुद के अपहरण की झूठी कहानी, उड़ी अफवाह, पुलिस जांच में ये सच्चाई आई सामने?

बालोद। बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी के एक गांव में अपहरण की झूठी कहानी सामने आई ह मामले में दिलचस्प बात यह है कि अपहरण की झूठी कहानी खुद बच्चों ने रची थी। दरअसल में एक गांव के 3 बच्चों के अपहरण होने को लेकर मंगलवार को फोटो वायरल हुआ था। जिसमें यह जानकारी दी जा रही थी कि 3 बच्चों को बेहोश कर हाथ बांधकर बोरे में भरकर छिपा दिया गया था। बच्चा चोर इलाके में घूम रहे हैं, बच्चों को कहीं जाने ना दें,,,, इस तरह की बातें उड़ रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने जांच करवाई। पालक और ग्रामीणों से पतासाजी की गई। बच्चों से भी प्यार से पूछताछ की गई तो असलियत यह सामने आई कि बच्चों ने झूठ बोला था। झूठ के पीछे उनका परीक्षा का डर था। बच्चों ने बताया कि स्कूल में परीक्षा के भय से स्कूल ना जाकर लगातार झूठ बोलते रहे। उनके द्वारा ही मनगढ़ंत कहानी बना दी गई कि उनका अपहरण कर लिया गया था। जो बाद में बच्चों ने ही फिर सच्चाई बताई। बच्चों की बातों पर भरोसा करके गांव के कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप में फोटो वायरल कर दिया गया था। जो तेजी से फैलता रहा और लोग इसे अपहरण की घटना मानते रहे। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली। एसपी श्री यादव ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी घटना की पुष्टि के इस तरह की घटनाओं से संबंधित अफवाह उड़ाने, सोशल मीडिया में प्रचारित करने से बचें। पूरी जांच पड़ताल कर पोस्ट करें। कंवर चौकी क्षेत्र में 23 अगस्त को उक्त मामला सामने आया था। जहां एक गांव के तीन नाबालिग बच्चियों को किसी के द्वारा अपहरण करने की कोशिश किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा उक्त गांव में जाकर बच्चों को तस्दीक किया गया और बच्चियों द्वारा स्कूल में परीक्षा के भय से स्कूल ना जाकर लगातार झूठ बोलते रहे। उनके पालक द्वारा प्यार से पूछने पर तीनों बच्चियों ने बताया है कि परीक्षा के भय से खुद उन लोगों ने अपनी मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपहरण करने की घटना बता दिए थे। जो कि झूठी निकली।

बालोद जिले की यह सभी खबरें पढ़ें दिए हेडिंग्स पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page