दल्ली में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा एस को मारी टक्कर, राहगीर बाल-बाल बचा, घटना कैमरे में कैद, देखिए वीडियो खबर

वीडियो देखने यहां क्लिक करें

शेखर गुप्ता, दल्लीराजहरा। नगर के मुख्य मार्ग गुप्ता चौक के समीप एक दुर्घटना हुई है। जिसका वीडियो फुटेज सामने आया है। जो आपके रोंगटे खड़ी कर देगी। गनीमत किसी की जान नही गई। जान जाते बची। पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है। जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे आलू प्याज के थोक व्यापारी अमित ट्रेडिंग कम्पनी के दुकान के सामने तेज रफ्तार से टाटा एसी वाहन को ओवर टेक कर के आ रही ट्रक के टकराने से अनियन्त्रित टाटा एसी वाहन से सड़क में चल रहे एक व्यक्ति टकरा गया। किस्मत से हल्की टक्कर से व्यक्ति दूर गिर गया। जिसके बाद तेज गति में टाटा ऐसी वाहन 2 एक्टिवा वाहन को रौंदते हुई बैल से जा टकराई।

गति इतनी तेज थी कि बैल भी 3 गुलाटी खा जख्मी हो गया। दोपहिया एक्टिवा आलू प्याज व्यापारी अनिल कुकरेजा की थी व एक वाहन आलू खरीदने आये पुराना बाजार निवासी कुलेश्वर देवांगन की थी। संचालक अनिल कुकरेजा ने ट्रक का नम्बर 9111 देख लिए। जिसके बाद व्यापारियों ने ट्रक को मानपुर तक खोजा।

वापस आने पर ट्रक चिखलाकसा कारूटोला मार्ग में मुकेश सोनकर के गोदाम के सामने मिला। ट्रक जनता टायर के मालिक की बताई गई।

वही ड्राइवर नशे में था।मामले की थाने में रिपोर्ट नही हुई है।ट्रक मालिक ने दोनों दुपहिया वाहन को ठीक कर देने की बात कह वाहन को शोरूम भेजा।

ये खबरें भी एक साथ पढ़ें हेडिंग पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page