संसदीय सचिव निषाद सहित अन्य दिग्गज भी खैरागढ़ में संभाल रहे यशोदा के प्रचार का जिम्मा


बालोद/ खैरागढ़। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद , अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल ,महापौर चरोदा निर्मल कोसरे खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा के समर्थन में, ग्राम पांडुका और सहसपुर में सभा के माध्यम से जनसंपर्क किया। विधायक निषाद ने कहा कांग्रेस के नेतृत्व में खैरागढ़ विकास की ऊंचाइयां छुएगा। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की अग्रिम बधाइयां दी।