जगन्नाथपुर में साहू समाज का संकल्प- मृत्यु भोज करेंगे खत्म, छट्ठी और शादी में भी रोकेंगे फिजूलखर्ची


बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर के झरिया साहू समाज ने गांव में सामाजिक स्तर पर होने वाले अपनी शादियों छट्ठी व अन्य आयोजन में फिजूलखर्ची रोकने को लेकर संकल्प लिया है। साथ ही अब मृत्यु भोज पर रोक लगाने की बात कही गई है। छट्ठी और शादी में फिजूलखर्ची रोक कर समाज को एक नई दिशा में ले जाने की बात हुई है। यह संकल्प विगत दिनों गांव में आयोजित कर्मा जयंती समारोह में लिया गया है। जहां अतिथियों ने समाज के लोगों को इसके लिए आगे आने की अपील की है। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के सलाहकार पवन साहू थे। अध्यक्षता तहसील साहू संघ बालोद के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मदन साहू, द्रोणाचार्य साहू, जनपद सदस्य छगन देशमुख, क्षेत्रीय अध्यक्ष छगन साहू, सरपंच अरुण साहू, तुकेश हिरवानी, चंद्र कुमार साहू, सोमन साहू, ताराचंद साहू, दसरू राम साहू, प्रेम साहू, पत्रकार दीपक यादव, बेनी राम साहू, सहित अन्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पवन साहू ने समाज के लोगों को सामाजिक कुरीतियों से ऊपर उठने की अपील की । तो उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी के कहने पर भी नहीं आना है।

स्वविवेक से निर्णय लेना है और जो चीजें गलत है उनका त्याग कर हमें समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ना है।

तहसील अध्यक्ष कृष्णा साहू ने भी समाज के लोगों को वर्तमान में व्याप्त कुरीतियों को त्याग करने की अपील की। उन्होंने मृत्यु भोज पर रोक लगाने के लिए समाज के लोगों को संकल्पित किया। तो वही शादी और छट्ठी कार्यक्रम में फिजूलखर्ची रोकने की अपील की। यह तय किया गया कि छठी जैसे कार्यक्रम में छोटे बच्चों के लिए कपड़ा देने की जरूरत नहीं है। तो वहीं शादियों में भी सबको कपड़ा देने की जरूरत नहीं है। इस तरह की फिजूलखर्ची रोके ताकि समाज और संगठित और मजबूत हो। तो वहीं मंच संचालन कर रहे ग्रामीण साहू समाज के संरक्षक ताराचंद साहू ने कहा कि गांव में शराब बिक्री बंद हो और ग्राम विकास पर ध्यान आकर्षण हो। समाज के कुछ युवा जो भटके हुए उन्हें सही दिशा में लाने का काम हो। अतिथियों ने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार चलने व खानपान में सात्विक रखने पर भी जोर दिया।

इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी हुए। जिसके तहत कलश सजावट प्रतियोगिता में श्रीमती ऐना साहू प्रथम रही। पिंकी साहू द्वितीय, यशोदा साहू तृतीय, मोनिका साहू, वैशाखीन और ईश्वरी साहू चतुर्थ रहे। मटका फोड़ में दिशा साहू प्रथम व प्रियंका साहू द्वितीय रही। बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में रूपाली यादव प्रथम व चंचल देशमुख द्वितीय रही। रस्सा खींच प्रतियोगिता में श्रीमती कोमिन दल प्रथम और पुष्कर साहू दल द्वितीय रहे।

रात में हुच्चेटोला मंगचुआ के भुइयां के सिंगार सांस्कृतिक लोक कला मंच नाच की भी प्रस्तुति हुई।

आयोजन के दौरान गांव में कलश शोभायात्रा भी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रहा।