परिक्षेत्र एवं ग्रामीण कर्मा जयंती महोत्सव अंडी में शामिल हुई कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, बोली- भक्त माता कर्मा नारी शक्ति की मिसाल रही

डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ में तेली साहू समाज बहुत बड़ा समाज है इससे अन्य समाज को भी इनकी अच्छाई ग्रहण करनी चाहिए जो कि एक संगठित और शिक्षित समाज में से एक है इनका हमें अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए। उक्त बातें मंत्री अनिला भेड़िया ने कही। जो कि ग्राम अंडी में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय कर्मा जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थी।

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने भी कहा कि
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया हमारे साहू समाज के भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव के लिए शासकीय अवकाश घोषित किए। यह एक सराहनीय कदम एवं साहू समाज के लिए सही निर्णय है। इसके लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को बहुत-बहुत बधाई एवं साहू समाज की ओर से आभार व शत-शत अभिनंदन है। 3 अप्रैल 2022 को डौंडीलोहारा परिक्षेत्र एवं ग्रामीण स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत अंडी में किया गया। अति विशिष्ट अतिथि रमेश सोनवानी अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा, अध्यक्षता
संतोष कुमार साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ डौंडीलोहारा, विशिष्ट अतिथि लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, महावीर कलिहारी कार्यकारी अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा, शिवेंद्र बहादुर साहू संयुक्त सचिव तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा भानु देवदास साहू सरपंच एवं संरक्षक परिक्षेत्र साहू संघ डौंडीलोहारा, श्रीमती हीरई बाई ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत अंडी, पीआर साहू जी सेवानिवृत्त व्याख्याता अंडी, नौशाद राम गंगवार सेवानिवृत्त शिक्षक संबलपुर, रवि चंद साहू सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण साहू अनीता साहू पार्षद एवं उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा संतराम ठाकुर ग्रामीण अध्यक्ष आदिवासी हलबा समाज राम सिंह पटेल अध्यक्ष ग्रामीण समाज भाव सिंह यादव अध्यक्ष यादव समाज अंडी, राम किसन शर्मा ब्राम्हण समाज अंडी, सुफल दास मानिकपुरी मानिकपुरी समाज मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर साथ में अनिल लोढा मंत्री प्रतिनिधि हस्तीमल सांखला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा मेघनाथ साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा माधव गिरी गोस्वामी जनपद सदस्य गणेशराम रात्रे पूर्व जनपद सदस्य संजय गुप्ता एल्डरमैन गुलाब भंसाली मीडिया प्रभारी और गोपी साहू उपाध्यक्ष नगर साहू समाज डौंडीलोहारा विशेष रुप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत अंडी में भक्त माता कर्मा की कलश यात्रा निकाली गई और पूरे नगर भ्रमण करते हुए भक्त माता कर्मा की पूजा आरती एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। तत्पश्चात सामाजिक चर्चा भी की गई।

उसके बाद अतिथियों का बारी बारी से स्वागत सम्मान करते हुए मंचासीन अतिथियों द्वारा समस्त सामाजिक बंधुओं को और आम नागरिकों को उद्बोधन के रूप में आशीर्वाद के रूप में संदेश दी गई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री ने साहू समाज के जनमानस को एवं आम नागरिकों को भक्त माता कर्मा के महिमा के बारे में बताई और कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा तेली साहू समाज अपने आप में एक शिक्षित और बहुत बड़ा समाज है। इससे अन्य समाज के लोगों को भी उनके अच्छाइयों को अंश अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। भक्त माता कर्मा ने अपने भक्ति से भगवान श्री कृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई इसलिए भक्त माता कर्मा नारी शक्ति में एक महान नारी के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे देश में जाना और पहचाना जाता है। उक्त सारगर्भित उद्बोधन कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने जनमानस को देते हुए ग्रामीण साहू समाज अंडी के मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए साहू समाज के लोगों के लिए एक मंगल भवन बनाने की घोषणा मंच के माध्यम से की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रमेश सोनवानी ने पूरे साहू समाज को एक संगठित रह कर आगे बढ़ने की बात कही। अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू ने आम नागरिकों और साहू समाज के साथियों को भक्त माता कर्मा के महिमा के बारे में बताते हुए कहा आज की स्थिति में किसी भी क्षेत्र में महिला पीछे नहीं है। आज हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर और पुरुषों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए और आगे बढ़ने के लिए हमेशा तत्पर हैं। हमें समाज में रह कर सामाजिक प्रशासनिक राजनीतिक दिशा में आगे बढ़ते हुए हमें काम करना चाहिए। ठीक उसी तरह से शिवेंद्र बहादुर साहू ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तहसील और जिला प्रशासन से कैरियर गाइडलाइन के दिशा में छात्र छात्राओं के लिए कैंप लगाने के लिए मांग की गई।

जिसमें परी क्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू उपाध्यक्ष कुशाल साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ श्रीमती धनेश्वरी रेमन अटल महिला प्रकोष्ठ संयोजक लल्ला राम साहू कोषाध्यक्ष गुमान साहू उपाध्यक्ष अशोक साहू व्यापारी प्रकोष्ठ भागीरथी साहू किसान प्रकोष्ठ और ग्रामीण साहू समाज दीपक गजपाल कोषाध्यक्ष कामिनी साहू महिला उपाध्यक्ष खिलावन साहू संयुक्त साहू समाज के अध्यक्ष साथी मनोहर लाल साहू पुरुषोत्तम साहू नरेश साहू शंकर साहू आत्मा राम साहू जी साहू राम साहू महेंद्र कुमार साहू मोहनलाल साहू मदन लाल साहू ओम प्रकाश साहू राम किशन साहू कन्हैया लाल साहू लेख राम साहू मिथलेश साहू ढाल सिंह साहू हेमलाल साहू दूज राम साहू सुग्रीम साहू अभय साहू डोमन लाल साहू परवीन साहू गौकरण साहू सचिव और समस्त परीक्षेत्र साहू समाज एवं ग्रामीण साहू समाज अंडी के संयुक्त तत्वाधान में संतोष कुमार साहू परिक्षेते अध्यक्ष के सफल नेतृत्व में कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।