आईपीएल क्रिकेट मैच पर भी चल रहा था सट्टा, स्पोर्ट्स, जनरल और रॉयल बिरयानी सेंटर में 3 सटोरिए पकड़ाए, 86 हजार से ज्यादा की रकम बरामद
गुरूर में आईपीएल क्रिकेट मैच में पैसो का दांव लगाकर सट्टा खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,3 प्रकरण में 3 आरोपी गिरफ्तार
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक रोहित मालेकर प्रभारी गुरूर के हमराह में एक विशेष टीम गठित कर गुरूर टाउन में आईपीएल मैच में सट्टा खेलने व खिलाने वालों के 3 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। 03 अप्रैल.2022 को थाना गुरूर को मुखबीर से सूचना मिली कि गुरूर टाउन में पुराना बस स्टैंड गुरूर में नवनीत स्पोर्ट्स के सामने, सुमित जनरल स्टोर्स के सामने, एवं रायल बिरयानी सेंटर में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच चेन्नई सुपर किंग एवं किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में सट्टा खेल रहे हैं। जिस पर गुरूर थाना के द्वारा उक्त घटना स्थल पर घेराबंदी कर अंकुश देवान ऊर्फ ओजस्वी देवान पिता चिंतामणी देवान उम्र 22 साल निवासी पुराना बस स्टैंड गुरूर,. सुमित कुमार सोनी पिता विजय कुमार सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी ईतवारी बाजार जैन मंदिर के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी, हाल- सुमित जनरल स्टोर्स गुरूर, और हिमांशु लवात्रे पिता लोचन लवात्रे उम्र 21 साल निवासी वार्ड 04 अंबेडकर चौक गुरूर थाना गुरूर जिला बालोद से पूछताछ करने पर चेन्नई सुपर किंग एवं किंग्स इलेवन पंजाब के आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खेलना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम व वैलेट, एवं 03 मोबाइल जुमला किमती 86,486.69 रूपये जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी, सउनि लोकेश्वीर गंजीर आरक्षक 53 शेर अली, आर.372 दीपक तिवारी, आर.96 प्रवीण सोनी, आर.186 योगेन्द्र सिन्हा, आर.101 छगन सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।