तहसील साहू सदन बालोद में भक्त माता कर्मा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व भवन लोकार्पण 3 अप्रैल को

बालोद। तहसील साहू संघ द्वारा रविवार 3 अप्रैल को नगर स्थित तहसील साहू सदन में भक्त माता कर्मा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भवन लोकार्पण महोत्सव का आयोजन किया गया है. तहसील साहू संघ अध्यक्ष कृष्णाराम साहू ने तहसील के समस्त स्वजातिय जनों को महोत्सव में शामिल होने तथा समाज के रीति रिवाज से नव पीढ़ी को अवगत् कराने सपरिवार शामिल होने की अपील की है। वहीं उन्होंने समाज के सभी पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का पूणर्ता पालन करते हुए महोत्सव एवं समाज की गरिमा बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है. महोत्सव को भव्यता प्रदान करने में जूटे संघ के हेमन्त साहू, चंन्द्रिका साहू, मदनलाल सोनबरसा एवं तुकेश हिरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सबकी जिम्मेदारी तय की गई है. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. पदाधिकारियों ने बताया कि नगर के प्राचीन श्री कपिलेश्वर मंदिर समूह में पूजा अर्चना कर समाज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. कलश शोभायात्रा नयापारा से सदर मार्ग होते पुराना बसस्टैण्ड, घड़ी तिराहा से जय स्तंभ तिराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल साहू सदन पहुंचेगी. नवनिर्मित भवन के लोकार्पण पश्चात् भवन परिसर में निर्मित मंदिर भक्त माता कर्मा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोचरण के साथ किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक रघुनंदन गंगबोईर, तोमन लाल एवं कमलेश्वरी साहू ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हलधर साहू, अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कृष्णाराम साहू, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महामंत्री टहलसिंग साहू, प्रदेश सलाहकार पवन साहू, जिलाध्यक्ष सोमनलाल साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, रोहित कुमार अठनागर जनपद पंचायत अध्यक्ष, प्रेमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू होंगे. विगत् दो वर्षों के पश्चात् हो रहे समाजिक महोत्सव को देखते हुए तहसील के सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में जूट गए है.

You cannot copy content of this page