Thu. Sep 19th, 2024

खबर का असर- डुंडेरा में हटाया गया निर्माणाधीन अवैध चर्च, तहसीलदार ने की कार्रवाई, हंगामे के बीच हटा अवैध कब्जा

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च निर्माण पर रोक लगाने अर्जुन्दा तहसीलदार को भाजपाइयों ने सौंपा था एक दिन पहले ज्ञापन

अर्जुन्दा/बालोद। भाजपा अर्जुंदा मंडल के द्वारा अर्जुन्दा ने तहसीलदार को डुंडेरा कुरदी क्षेत्र में बाजार चौक के पास धर्मांतरण के मुद्दे और सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से बनाए जा रहे चर्च के संबंध में शिकायत की थी। जिस समय में हमने भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन और शिकायत के 24 घंटे के भीतर प्रशासन ने इसमें सख्ती दिखाई और तहसीलदार ममता टावरी के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को गांव पहुंची और जेसीबी से निर्माणाधीन चर्च को हटवाया गया। इस दौरान कब्जा करने वाले व्यक्ति द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण को हटाने में सफलता पाई गई। भाजपा अर्जुन्दा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बालोद कलेक्टर के नाम तहसीलदार ममता टावरी को ज्ञापन सौंपकर डूँडेरा, कुरदी ग्राम पंचायत के बाज़ार चौक में सरकार की जमीन पर अवैध भवन के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की थी। सरपंच छबीलाल कोर्राम ने बताया प्रत्येक रविवार को गांव से बाहर के लोग आकर गाँव के धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम कर रहे थे। भवन निर्माण में पंचायत से किसी प्रकार अनुमति नही ली गई थी। ज्ञापन में गाँव की सामाजिक भावनाओं को माँग रखते अवैध भवन पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्यवाही की माँग की गई थी। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रणेश जैन, मंडल महामंत्री विश्वास जीतू गुप्ता, भाजपा नेता रजनीकांत शर्मा, पंकज चौधरी, वरिष्ठनेता लेखनारायण तिवारी, हेमु साहू, ओमप्रकाश सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें

Related Post

You cannot copy content of this page