देवी देवता वाले पटाखे बेचने वालों पर रहेगी विश्व हिंदू परिषद की नजर, प्रशासन से कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
बालोद। इस दिवाली में सनातनी देवी देवता वाली पटाखों की बिक्री को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने संबंधित व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बालोद एसडीएम शीतल बंसल को ज्ञापन भी सौंपा गया। तो वही ऐसे पटाखे बेचने वालों पर पूरे जिले भर में कार्रवाई की मांग उठी है। विश्व हिंदू परिषद ऐसे व्यापारियों पर नजर रखेगी जो देवी देवता से संबंधित पटाखे बेचेंगे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने ज्ञापन देकर बताया दिवाली में फटाका कंपनी या किसी भी पटाखे के व्यापारी के पास अगर सनातनी देवी देवता के चित्र वाले फटाके बेचते मिलते हैं या कोई भी व्यापारी बेचता हुआ पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। शासन प्रशासन यदि रोक नहीं लगाया गया और किसी व्यापारी के पास हिंदू देवी देवताओं की फोटो चित्र वाला फटाके पाए गए तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्रवाई करेगी। महेंद्र सोनवानी मोनू, विश्व हिंदू परिषद सतीश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन बालोंद शहर वार्ड क्रमांक 7 संयोजक श्याम नेताम, वार्ड क्रमांक 11 विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष पप्पू भारती रोशन ढीमर तुषार शुभम शर्मा जग्गू ढीमर, श्याम नेताम,अजय मांडवी,सुनील नेताम,सूरज नेताम,सुभम नेताम,दुर्जन नेताम,साहिल भारती, सुशील भारती, कमल बजाज, आदि, लोकेश साहू ,तरुण साहू सभी बजरंगी भाई उपस्थित थे। विश्व हिंदू परिषद जिला सहामंत्री सतीश विश्वकर्मा ने कहा बालोद में जितने भी पटाखे की दुकान लगाएंगे व्यापारी उनसे आग्रह है कि कृपया सनातनी हिंदू धर्म की देवी देवता वाले फटाका ना बेचे। महेंद्र सोनवानी मोनू विश्व हिंदू परिषद ने कहा विश्व हिंदू परिषद के ज्ञापन पर अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई भी व्यापारी के पास देवी-देवताओं के फोटो या प्रिंट वाले फटाके पाए जाएंगे तो उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन ने कहा अगर किसी भी व्यापारी के पास ऐसे हिंदू देवी देवताओं वाले पटाखे पाए जाते हैं तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खामोश नहीं रहेगा। पूरे बालोद जिले भर में किसी भी पटाखे के व्यापारी के पास अगर सनातनी हिंदू धर्म धर्म के देवी-देवताओं वाले फोटो वाले पटाखे बेचते पाए जाते हैं तो उनके ऊपर उचित कार्रवाई करें।