Thu. Sep 19th, 2024

तार्री में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल हुई विधायक संगीता सिन्हा, संखली टीम में की नेतृत्व, टेंगना बरपारा में पूर्व विधायक सिन्हा रहे अतिथि

गुरुर। ग्राम तार्री में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख ग्रामवासियों ने किया।

जिसमें ग्राम के हर वर्ग के महिला पुरुष, वरिष्ठ जनो और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन की खास बात ये रही कि क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा भी ओलम्पिक में भाग ली और महिलाओं के साथ मिलकर संखली का खेल खेला। उनकी टीम ने इसमें पूरे जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया और जीत भी दर्ज की। विधायक का इस तरह गांव की महिलाओं के साथ मिलकर खेल में हिस्सा लेना आकर्षण का केंद्र रहा।उक्त कार्यक्रम में विधायक के साथ जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तामेश्वर साहू, विधायक प्रतिनिधि ओंकार महमल्ला, जिला कांग्रेस महामंत्री नौशाद कुरैशी, जोन अध्यक्ष पीमन लाल साहू, सेक्टर अध्यक्ष आलोक पटेल, सरपंच राजकुमारी टंडन, पूर्व सरपंच कुंभलाल देहारी, ग्रामीण अध्यक्ष कुलेश्वर ठाकुर, गौठान अध्यक्ष नीलकंठ कतलाम, बूथ अध्यक्ष गण शंकर पटेल व मिश्रीलाल निर्मलकर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन राजीव युवा मितान के अध्यक्ष उमेश ठाकुर और उनके साथियों के द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया।

टेंगना बरपारा व सोरर में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा

इसी तरह टेंगना बरपारा व सोरर में भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ हुआ।

जिसमें पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा मुख्य अतिथि रहे। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू , युवा मितान क्लब के विधानसभा नोडल किशोर साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री नौशाद कुरैशी, विधायक प्रतिनिधि ओंकार महमल्ला, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली, बरपारा सरपंच पंवर सिंह यादव, सोरर सरपंच लता कोसरे, दिनेश भारती कुम्भज, खिलावन कुम्भज, ओमप्रकाश यादव, भानूराम सिन्हा, तोरण बंजारे, एनु राम नेताम, डोमार ठाकुर, भुवन योगी सहित राजीव युवा मितान क्लब ले सदस्यगण और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page