Thu. Sep 19th, 2024

वार्षिक सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का दूसरा चरण संपन्न

बालोद। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में “वार्षिक सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2022-23” का द्वितीय चरण का आयोजन किया गया।

प्रथम चरण के क्विज प्रतियोगिता से प्रावीण्यता के अनुसार 20 प्रतिभागियों का चयन कर उसे चार-चार के पांच समूह में विभाजित कर प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें सामान्य ज्ञान , लोक संस्कृति , समसामयिक से संबधित बहुविकल्पीय प्रश्न, आडिओ, विडियो, दृश्य चित्र आदि थे। प्रथम चरण के क्विज में धनेश्वरी साहू प्रथम, भाविका जैन द्वितीय एवं दीपाली यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। द्वितीय चरण के प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी.ए., बी.एससी. बी.कॉम. प्रथम/द्वितीय/तृतीय वर्ष के छात्राओं ने भाग लिए। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह को प्राचार्य एवं प्रो. डी.आर.वैद्य के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया तथा शेष दो समूह को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने वर्तमान समय में प्रतियोगिता के महत्व के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये छात्राओं को अभी से ही लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संतोष राना एवं आभार प्रदर्शन प्रो. तरुण कुमार के द्वारा किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. कलेन्द्री रावटे, प्रो. अमित सिंह, प्रो. दीपाली , अतिथि व्याख्याता अंजलि सिंह, टेमन साहू, तनुजा सार्वा, हेमलता, लैब तकनीशियन यशवंत देशमुख, रुपेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिन्दी के प्रो. धीवराज भोयर ने दी।

Related Post

You cannot copy content of this page