BIG-BREAKING- दंतैल हाथी ने ले ली मुल्ले में किसान की जान, ग्रामीणों ने छत पर ली पनाह….बालोद में हाथियों के आतंक से चौथी मौत..

बालोद। बालोद क्षेत्र के ग्राम मुल्ले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दंतैल हाथी ने किसान राम जी सिंगरामे को कुचल कर मार डाला है। घटना सोमवार को शाम 5:45 बजे की है। इस वक्त किसान अपने खेत की ओर फसल देखने के लिए पहुंचा हुआ था। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। तो वही हाथी अब गांव की ओर भी घुस आया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। लोग अपनी जान बचाकर छतों में पनाह लिए हुए हैं। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। गांव के उपसरपंच पुनीत राम सेवता ने बताया कि ग्रामीणों में दहशत है। हाथी गांव में घुस गया है। तो वहीं जहां पर किसान की मौत हुई है वहां जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही है। वन विभाग को सूचना दी गई है। लोग अपनी गाड़ियां छोड़ कर छत की ओर भाग खड़े हुए । गांव के ही मनोहर साहू ने बताया कि उनके सामने दो बाइक वालों पर भी हाथी ने हमला कर दिया। वह अपनी जान बचा कर एक ग्रामीण के छत पर चढ़ गए। कई लोग इसी तरह अलग-अलग छतों में पनाह लिए हैं। बता दे कि चंदा हाथियों का दल दो-तीन दिन पहले ही दल्ली व डौंडीलोहारा डिवीजन क्षेत्र से निकलकर उत्तर मानपुर दाखिल हो गया था। तो वही बालोद रेंज की ओर 2 दंतैल पहले घूम रहे थे। जो अचानक से गायब थे। लेकिन मुल्ले में हुई इस घटना से एक बार फिर वन विभाग अलर्ट हो गया।

अपडेट – रात 8 बजे के बाद मुल्ले पहुंची वन विभाग की टीम

माना जा रहा है कि तालगांव नर्सरी में जो दंतैल अक्सर घूमते रहता था उसी ने किसान पर हमला किया है। बालोद जिले में हाथियों से हमले के बाद मौत की ये चौथी घटना है.

घटना के बाद जारी वन विभाग द्वारा ये अलर्ट मैसेज जरुर पढ़ें

हाथी की उपस्थिति
दिनांक -01-08-2022
हाथी की संख्या – 1 दंतेल हैं हाथी
मकान हानि- नहीं
फसल हानि – हाँ
जन हानि – हाँ
वर्तमान लोकेशन – ग्राम मुल्ले
समय – शाम 7.30 बजे,
परिसर – मुल्ले
सहायक परिक्षेत्र -हर्राठेमा
परिक्षेत्र – बालोद
वनमण्डल – बालोद
अलर्ट ग्राम:- मुल्ले, मालगॉव, मड़वापथरा, मुल्लेगुडा, हर्राठेमा, वनपंडेल, घोटिया, खल्लारी, आमाबाहरा

ये बड़ी खबर भी पढ़ें

Leave a Comment

You cannot copy content of this page