हाथियों के कारण जिले में दहशत जारी, दूसरे दंतैल की भी हुई धमतरी से वापसी

बालोद। बालोद से हाथियों का दल तो रवाना हो चुका है लेकिन दो दंतैल अभी भी जंगल और गांव में घूम रहे हैं। एक दंतैल जो धमतरी जिला दाखिल हो चुका है वह वापस गुरुर क्षेत्र के जंगल में आ चुका है। तो वही एक दंतैल है जिसने हाल ही में मुल्ले में किसान राम जी को मौत के घाट उतारा वह अभी भी मुल्ले, रानी माई मंदिर के आसपास जंगल में घूम रहा है। बाकी दल मानपुर डिवीजन में दाखिल हो चुका है। दहशत के साए के बीच ग्रामीणों की जिंदगी गुजर रही है। मुल्ले में अभी भी जनजीवन प्रभावित है। लोग घर से निकलने को घबरा रहे हैं। छतों में ही पनाह लिए हुए हैं। तो वहीं उनकी रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। शाम होते ही गांव के प्रवेश मार्गों पर अलाव जलाकर सुरक्षा की जा रही है। धमतरी जिले से वापसी हुए दंतैल ने एक गांव खैरडिगी में मकान को भी नुकसान पहुंचाया है। तो वही दोनों दंतैल जिन इलाकों में घूम रहे हैं वहां धान व गन्ने की फसल को भी रौंदते हुए चल रहे हैं। मुल्ले और रानी माई के बीच जंगल में दंतैल होने से घोटिया चौक से लेकर मुल्ले तक के मार्ग को फिर वन विभाग द्वारा बंद किया जा रहा है। अभी भी हाथी जंगल के बीच में है। कब वह सड़क पर आ जाए कोई भरोसा नहीं। इसलिए राहगीरों को भी सावधानी बरतने की नसीहत दी जा रही है। तो ही गांव में मुनादी करवाई जा रही है ताकि लोग हाथियों से छेड़खानी ना करें। जानकारों के मुताबिक दंतैल अन्य हाथियों से ज्यादा खतरनाक होते हैं इसलिए ग्रामीणों को चौकन्ना रहने के लिए कहा जा रहा है।

देखिए दोनों दंतैल की बालोद जिले में कहां- कहां है लोकेशन और प्रभावित गांव

मुल्ले के जंगल में एक दंतैल हाथी है। जिसने बुधवार को मकान व जनहानि तो नही की लेकिन फसल हानि हुई है। वन परिसर – धरमपुरा ,सहायक परिक्षेत्र – बरही, परिक्षेत्र – बालोद में उक्त दंतैल है। जिसके तहत अलर्ट ग्राम में मुल्लेगुडा, मुल्ले, हर्राठेमा, नर्रा, धरमपुरा, तालगॉव, रानीमाई मंदिर, गोड़पाल को रखा गया है।

धमतरी से आए दंतैल की स्थिति

दूसरा दंतैल हाथी ने
मकान व फसल हानि की है। अब तक इसके द्वारा
जन हानि नही हुई है। धानापुरी परिसर, सहायक परिक्षेत्र – गुरुर, परिक्षेत्र – गुरुर में घूम रहा है।
जिसके तहत अलर्ट ग्राम खैरडिगी, धानापुरी,बिछिबहरा, सोहतरा,ओडेनाडिही,जगतरा चूल्हा पथरा, गोटाटोला, करियाटोला शामिल हैं।

आम सूचना:

02 नर हाथी बालोद वनमंडल की गरूर एवं बालोद रेंज में लगातार घूम रहे हैं। समस्त सरपंचो एवं ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यो से अनुरोध हैं कि आसपास के ग्रामीणो को लगातर सूचना देते रहें कि शाम 4.00  बजे के बाद कोई जंगल में ना जाये एवं गन्ना बाड़ी  में  ना रहें। कोटवार से लगातर मुनादी कराते रहें। पैदल एवं सायकल से आने जाने वाले स्कूली बच्चों को एवं शिक्षको को हाथी की उपस्थिती की जानकारी अवश्य दें जिससे वो सावधान रहें।_*

      *वन परिक्षेत्र अधिकारी* दल्लीराजहरा / बालोद परिक्षेत्र

संबंधित खबर

बड़ी खबर

You cannot copy content of this page