नर्सिंग की छात्रा कामिनी की मौत का मामला पकड़ा तूल, युवा कांग्रेस 4 को करेगी दानीटोला स्थित कॉलेज की शाखा का घेराव
बालोद। बालोद के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा दानीटोला में संचालित रस्तोगी कॉलेज के ब्रांच भारती नर्सिंग कॉलेज का गुरुवार 4 अगस्त को घेराव किए जाने की चेतावनी दी गई है। मामला भिलाई में संचालित उक्त कॉलेज में पढ़ रही बालोद जिले की छात्रा कामिनी चुरेन्द्र की मौत से जुड़ा हुआ है। बता दें कि उक्त कॉलेज की 40 से ज्यादा छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है। तो साथ ही कामिनी की फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौत भी हो गई है। इसके मौत को लेकर जिम्मेदारी से बचते हुए कॉलेज प्रबंधन द्वारा बयान दिया गया है कि मौत पर हमारी गलती नहीं है। क्योंकि कामिनी के परिजन उसे यहां से ले गए थे। जिसके बाद राजनांदगांव में कामिनी की मौत हुई है। तो वहीं इस मामले में परिजन सहित युवा कांग्रेस के लोग अब रस्तोगी कॉलेज प्रबंधन को घेर रहे हैं। मामले में पुलिस द्वारा भी जांच शुरू कर दी गई है। बुधवार को देवरी पुलिस ने भी ग्राम जेवरतला जाकर मृतक के परिजनों से बयान लिया और जानकारी स्मृति नगर थाना भिलाई को भेजी जा रही है। इधर बुधवार की शाम को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा जिला मुख्यालय बालोद के जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर व नारेबाजी कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई ।युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि जब कॉलेज प्रबंधन इस मौत पर पल्ला झाड़ रही है तो फिर नर्सिंग करने वाली छात्राओं से फीस क्यों लेती है। प्रबंधन का यह रवैया ठीक नहीं है। इसके विरोध में बालोद जिले में भी संचालित दानी टोला में उक्त कॉलेज की शाखा का घेराव व प्रदर्शन 4 अगस्त को किया जाएगा।
परिजनों से लिया गया बयान, 31 जुलाई को हुई थी मौत
मामले में देवरी थाना की निरीक्षक वीणा यादव ने DailyBalodNews को बताया कि बुधवार को मृतिका छात्रा कामिनी के पिता बसंत चुरेंद्र सहित अन्य लोगों से बयान लिया गया है। छात्रा के पिता का कहना है कि उन्हें मालूम नहीं था कि बेटी फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई है। उनके घर आने के बाद जानकारी हुई।
29 जुलाई को बेटी ने फोन किया था और बताया था कि उल्टी दस्त हो रही है। जिसके बाद हम उसे कॉलेज से घर ले आए थे। 30 को अचानक फिर तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में भर्ती कराए थे। जहां 31 जुलाई को दोपहर करीब 3:00 बजे उसकी मौत हो गई।
इधर छात्राओं ने भी लगाया है घटिया खाना देने का आरोप
ज्ञात हो कि 40 से ज्यादा छात्राएं हाईटेक अस्पताल भिलाई में भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। दुर्ग के कलेक्टर सहित पूरा प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि भी मामले में अलर्ट हो गए हैं। तो वहीं जांच के आदेश भी दिए गए हैं। तो यह मौत का मामला बालोद जिले से जुड़ा होने के कारण तुल पकड़ता दिखाई दे रहा है। अस्पताल में भर्ती छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें घटिया खाना दिया जाता था। तो वहीं जब मीडिया ने भी खाने की व्यवस्था का जायजा लिया तो छात्राओं का आरोप सही पाया गया। मृतिका कामिनी अपने पिता बसंत की तीन बेटियों में मंझली बेटी थी।
DailyBalodNews को मिली थी छात्राओं से गुप्त सूचना जिसके बाद मीडिया ने खोली पोल
बता दें कि उक्त मामले की गुप्त सूचना बालोद की DailyBalodNews को ही दो छात्राओं के द्वारा मिली थी। जब बालोद जिले की उक्त छात्रा की फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई थी। छात्राओं ने बताया था कि कैसे उन्हें घटिया खाना दिया जाता था और उन्हें घर जाने से मना किया जा रहा है। वह सभी हाईटेक अस्पताल में भर्ती है। छात्राओं ने DailyBalodNews से मदद मांगी थी और मीडिया टीम को भेजने कहा था। जिसके बाद DailyBalodNews द्वारा स्थानीय दुर्ग भिलाई के मीडियाकर्मियों को सूचना दी गई। जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।
बालोद जिले की यह बड़ी खबरें भी पढ़ें