Mon. Sep 16th, 2024

विधायक संगीता के प्रयास से किसानों को मिलेगा डैम से सिंचाई के लिए पानी, किसानों ने जताया आभार

बालोद। विधायक संगीता सिन्हा ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है। विगत दिनों जनसंपर्क में दौरा के दौरान लगातार किसानों द्वारा जलाशयों से पानी छोड़ने की मांग की जा रही थी। जिसके मद्देनजर विधायक संगीता सिन्हा ने तत्काल सिंचाई विभाग के अफसरों से बात की और पहले तांदुला डैम से पानी छोड़ा गया। इसके उपरांत गुरुवार को गोंदली डैम से भी पानी छोड़ने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। गुरुवार को वहां से भी पानी छोड़ा जा रहा है। इससे सिंचाई सुविधा आसपास के सभी किसानों को मिल जाएगी। ज्ञात हो कि क्षेत्र में तांदुला और गोंदली दोनों प्रमुख सिंचाई क्षेत्र के जलाशय है। जिससे कई किलोमीटर तक नहर नालियां जुड़ी हुई है। इससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचता है। जनसंपर्क अभियान के दौरान जब विधायक गांव पहुंची थी तो विभिन्न गांव के किसानों ने उनसे बारिश ना हो पाने के कारण खराब हो रहे फसल को बचाने के लिए जलाशयों से पानी छोड़ने की मांग की थी। जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए विधायक ने तत्काल सिंचाई विभाग के अफसरों से बात की और उन्होंने जलाशयों से पानी दिलाने का सफल प्रयास किया। इसके बाद अब तांदुला और गोंदली दोनो डैम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल रहा। विधायक के इस प्रयास पर किसानों ने उनका आभार व्यक्त किया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page