गाय चराने गए ग्रामीण पर जंगली सुअर ने किया हमला
बालोद। डौंडी लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बैहाकुंआ में गाय चराने गए मन्नू ढीमर , पिता – पीताम्बर ढीमर उम्र 45 वर्ष पर रविवार को अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जिससे मन्नू ढीमर पूरी तरह से घायल हो गए। साथियों के मदद से बालोद 108 को खबर कर जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज जारी है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व तेंदू पत्ता तोड़ने गए दो महिलाओं को व जाटादाह की एक महिला को भी जंगली सुअर के हमले से घायल हुए थे। लगातार जंगली जानवरों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है।