शराब के नशे में धुत कार चालक ने मारी भाजपा नेत्री के इकलौते बेटे को टक्कर, हुई मौत, रनचिराई थाना में मामला दर्ज

बालोद। रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरा में रविवार को कक्षा दसवीं के छात्र को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौत हो गई। मृतक भेंडरा के ही पूर्व जनपद सदस्य, भाजपा नेत्री व अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा की जिला अध्यक्ष मालती जोशी व प्रधान पाठक संदीप जोशी का इकलौता बेटा मेहुल कुमार जोशी था। जो कक्षा दसवीं में पढ़ाई करता था और सुबह गुण्डरदेही ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। तभी एक कार चालक ने शराब के नशें में लापरवाही पूर्वक उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। रनचिराई पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 04 एन0एम0 7690 का चालक सुखदेव राम उर्फ साधू राम निवासी कसौंदा के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक मेहुल जोशी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सुबह 7 से 8 बजे की बीच की ये घटना है।

पिता ने लिखवाई रिपोर्ट

पिता संदीप जोशी निवासी भेण्डरा ( जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड के प्रधान पाठक हैं) ने बेटे के अंतिम संस्कार के बाद थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई। उन्होंने बताया 31 जुलाई के सुबह 07.25 बजे मैं घर में था। उसी समय हमारे घर के मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 07 बी0ई0 0573 को लेकर मेरा पुत्र मेहूल जोशी उर्फ ओमी प्रतिदिन की भांति ट्युशन पढने गुण्डरदेही के लिए निकला। कुछ देर बाद हमारे गांव के गंगाधर धनकर अपने मोटर सायकल से मेरे पास मेरे घर में आकर मुझे बताये कि मेहूल जोशी उर्फ ओमी को सुबह 07.30 बजे मचौद तरफ से कार क्रमांक सीजी 04 एन0एम0 7690 का चालक अपने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मचौद से भेण्डरा सडक पर गीताराम साहू के खेत के पास एक्सीडेंट कर दिये हैं। मेहूल जोशी उर्फ ओमी को गंभीर चोट लगी है, मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। तब मैं गुलशन कुमार को घर के बोलेरो चार पहिया वाहन लेकर आने बोलकर मैं गंगाधर धनकर के साथ मोटर सायकल में बैठकर घटना स्थल पहुंचा तो देखा कार चालक सुखदेव राम उर्फ साधू राम मुझे हाथ जोडकर बोले कि आपके पुत्र का एक्सीडेंट मेरे से हो गया है, मुझे माफ कर दो। सुखदेव राम उर्फ साधू राम उस समय शराब के नशे में था, और ठीक से खडा नहीं हो पा रहा था। तब मैं तत्काल अपने पुत्र घायल अवस्था में पड़ा था, वहां पर गया पीछे से घर का बोलेरो वाहन आ गया, जिसमें मैं अपने घायल पुत्र को लेकर शासकीय अस्पताल गुण्डरदेही गया तो डाक्टर मेरे पुत्र को चेक करके बताये मेहूल जोशी की मृत्यु हो गई है। तब गुण्डरदेही अस्पताल के डाक्टर द्वारा थाना गुण्डरदेही में मेरे पुत्र मेहूल जोशी की मृत्यु की सूचना भेजे तब थाना गुण्डरदेही के पुलिस वाले मेरे पुत्र मेहूल जोशी के शव पंचनामा कर पी0एम0 कराकर कफन दफन हेतु शव देने पर अंतिम संस्कार करने के बाद थाना रनचिरई में रिपोर्ट दर्ज कराने गया।

You cannot copy content of this page