शेयर मार्केट का जाल, गुजरात के गिरोह ने की बालोद में ठगी, सीईओ व सदस्य पहुंचा सलाखों के पीछे, पढ़िए कैसे लेते हैं झांसे में

बालोद। बालोद जिले के देवरी थाना पुलिस टीम में गुजरात से दो ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए जमा करवाता था फिर सिम मोबाइल बंद करके चुप बैठ जाते थे। यह पूरी तरह से गिरोह के रूप में संचालित होता था। जो सोमवार को पकड़ाया है वह सीईओ है। इसका सुराग इसी गिरोह के एक सदस्य की 12 जुलाई की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को मिला हुआ था। गिरोह के दो अन्य सदस्य आरोपियों की तलाश जारी है।  पुलिस ने गुजरात से जिस आरोपी को पकड़ा है उसने देवरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से ₹958000 की ठगी करवाई थी। जिसके बदले में सदस्य आरोपित को इस मास्टरमाइंड से ₹100000 कमीशन भी मिला था। सोमवार को आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर बालोद लाया  गया। जिसे रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपित सीईओ हिमांशु भौसार उर्फ पिन्टु पिता स्व. भरत भाई भौसार उम्र 42 वर्ष, पारेखपुर, थाना विसनगर, जिला मैसाना (गुजरात) का रहने वाला है। देवरी पुलिस अनुसार  14अप्रैल 2022 के 10.30 बजे प्रार्थी भूखन लाल निषाद पिता स्व. साधूराम निषाद उम्र 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक घटना समय 10 सितंबर 2019 के 12:30 बजे से लेकर 10 अक्टूबर 2019 के 1 बजे के दरमियान बैंक खाता के धारक सुनित एन परमार ने प्रार्थी को शेयर मार्केट में व्यवसाय के नाम पर पैसा लगाने के नाम पर दोगुना लाभ होगा कहकर लालच देकर 958000 रू० का धोखाधडी किया है।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी सुनीत एन परमार पिता नागरभाई उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 डिपरा दरवाजा पनकनवास थाना विसनगर जिला मईसाना (गुजरात) को पूछताछ किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील एन परमार ने अपराध को अकेले नही करना बताया और बताया कि इस ठगी के अपराध में शेयर मार्केट से संबंधित बड़े लोगों का हाथ होना और स्वयं को एक छोटा सा मोहरा होना बताते हुए बताया कि वह शेयर मार्केट से संबंधित कंपनी दलाल स्टाक्स कंपनी में  1 अक्टूबर 2010 से 15 जुलाई 2015 तक टेली कॉलर का काम करने के दौरान कंपनी के सी ई ओ हिमांशु भाई भौसार, मैनेजर उमंग पांडया और महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन के संपर्क में आया था। इस दौरान उन्ही के अधीन रहकर कार्य करता था वे लोग डमी सिम और मोबाईल का उपयोग कर तथा टेली कॉलर का एकाउण्ट खुलवाकर उपभोक्ता को कॉल कर अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में कॉलर को फंसाकर उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दोगुना फायदा दिलाने का वादा कर अपने झांसे में लेकर कॉलर को कई प्रलोभन देकर उन्हें टेली कालर अकाउन्ट नंबर में पैसा डलवाकर रूपयों पैसों की ठगी कर अपना फर्जी सिम और मोबाईल को फेककर और तोड़कर फेंक देते थे और कॉलर से हजारों और लाखो रूपयों की ठगी करते थे। आरोपी भी उनके काम में सहयोग कर ठगी गई रकम के एवज में 10 प्रतिशत का आर्थिक लाभ लेता था। इसी दौरान वर्ष 2019 में मैने हिमांशु भाई भौसार, मैनेजर उमंग पांड्या और महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन के साथ मिलकर योजना बनाकर मोबाईल नंबरों 9406242695 और 9229500695 के धारक को जो अपना नाम भुखन लाल निषाद बता रहा था को 9537340126, 7046521205, 6359199795 मोबाईल नंबर से कॉल करके शेयर मार्केट मे पैसा लगाने पर दोगुनी रकम की कमाई होने का लालच देकर उनसे कुल रकम 9 लाख58000 रूपये को मेरे एचडीएफसी बैंक साइंस सिटी अहमदाबाद ब्रांच के खाता में डलवाया था। उक्त रकम 958000 रूपये को मैं सीईओ हिमांशु भाई भौसार, मैनेजर उमंग पांडया और महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन के कहने पर मै उक्त रकम को अपने बैंक ऑफ इंडिया के खाता में ट्रांसफर किया था। हमारे द्वारा उगी गई रकम 958000 रूपये को मैं अपने खाता से निकाल कर रकम को सीईओ हिमांशु भाई भौसार को दिया था। जिसके बदले एक लाख रूपये दिया जाना बताया था। आरोपी सुनीत एन. परमार को  12 जुलाई.2022 को उपस्थित होने पर विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया था। जिसके बाद आरोपी सुनीत एन. परमार के मेमोरेण्डम के अनुसार अन्य आरोपियों सीईओ हिमांशु भाई भौसार उमंग पांड्या तथा महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन की पतातलाश हेतू पुलिस अधीक्षक  बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन  अति. पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बालोद  बोनीफास एक्का के मार्ग दर्शन में थाना देवरी के पुलिस स्टाफ सउनि इसरार अहमद खान, प्र0आर0 बेनी सिंह राजपूत आर  अजय सिन्हा, जितेन्द्र भण्डारी , विनोद कुमार को प्रकरण के आरोपी पता तलाश हेतु अहमदाबाद गुजरात के लिये रवाना किया गया था। जहां पता तलाश के दौरान आरोपी हिमांशु भाई नौसार पिता भरत भाई भौसार, पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था।। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी हिमांशु भाई  के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त 03 नग डमी सीम कार्ड, एप्पल कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल एवं 01 आईटेल कंपनी कीपैड मोबाईल जिसमें अपराध में प्रयुक्त सीम 7346521205 लगा हुआ है, को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से   विधिवत गिरफ्तार कर  जेएमएफसी न्यायालय दिसनगर गुजरात से ट्रांजिट रिमांड लिया गया। जिसे फिर सोमवार को  जेएमएफसी न्यायालय डौण्डीलोहारा के समक्ष पेश कर आरोपी हिमांशु भाई मौसार का न्यायिक रिमांड लिया गया। प्रकरण के दो अन्य आरोपियों उमंग पांड्या तथा महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी गुजरात राज्य की पता तलाश एवं विवेचना जारी है।

ये न्यूज भी पढ़ें

You cannot copy content of this page