स्वास्थ्य,शिक्षा व खेल के मुद्दों को लेकर भाजपाइयों ने की कलेक्टर से मुलाकात, प्रदर्शन की भी चेतावनी
बालोद। जिला अस्पताल बालोद में व्याप्त विभिन्न समस्या, डॉक्टरों की कमी, बालोद जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय खोलने व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय को डौंडी के बजाय बालोद में संचालित करने आदि प्रमुख मांगों को लेकर भाजपाइयों ने सोमवार को कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से मुलाकात की और इस दौरान बिंदुवार समस्या बताई गई और संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें समस्या का हल ना होने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद द्वारा उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होने की चेतावनी भी दी गई। जिला अस्पताल में विगत 6 माह से बंद पड़े लिफ्ट को सुधारने की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को विशेष रूप से अवगत कराया गया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री राकेश यादव के नेतृत्व में शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर महामंत्री संतोष कौशिक आदिवासी नेता पालक ठाकुर ने जिला कलेक्टर बालोद से भेंट मुलाकात कर जनहित में उक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग किया है कि केंद्रीय विद्यालय जिला मुख्यालय बालोद शहर में ही हो क्योंकि पूर्व में नवोदय विद्यालय, उद्यानिकी विद्यालय, कृषि अनुसंधान केंद्र जिला मुख्यालय से बाहर खोले जाने से जनता नाखुश है। इसी तरह खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्यालय जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर विकासखंड डौंडी में खोला गया है। जो जिला बालोद के अंतिम छोर में है। उक्त कार्यालय को बालोद नगर के सरयू प्रसाद अग्रवाल खेल स्टेडियम बालोद में किया जाए। जिला अस्पताल बालोद में स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, मातृ शिशु चिकित्सालय में 6 विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति, पीजीएम डॉक्टर की नियुक्ति, जिला अस्पताल में कैंटीन एवं प्रतीक्षालय की व्यवस्था सहित डॉक्टर आवासीय परिसर में पानी बिजली की उचित व्यवस्था कराने की मांग भी की गई।