जागरूकता – नदी और तालाब के पास पसौद पंचायत प्रशासन ने बनवाया दो सार्वजनिक शौचालय, स्वच्छता को देंगे बढ़ावा

बालोद। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पसौद के सरपंच पोषण लाल देवांगन ने पहल की है। उन्होंने खासतौर से नदी क्षेत्र और पुराना तालाब के पास दो सार्वजनिक शौचालय बनवाए हैं। जिनका लोकार्पण गांव के वरिष्ठ बुजुर्गों के हाथों कराया गया। डौंडीलोहारा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले पसौद पंचायत के सरपंच के इस सार्थक प्रयास की ग्रामीणों ने सराहना की और उचित जगह पर किए गए उक्त निर्माण से लोगों को अब सुविधा होगी। एक साथ दो सार्वजनिक शौचालय, एक मुख्य मार्ग नदी के पास और दूसरा पुराना तालाब के पास सर्व सुविधा युक्त शौचालय का पंचायत प्रशासन ने धूमधाम के साथ लोकार्पण कार्यक्रम करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम वासियों के वरिष्ठ नागरिक हृदय लाल चौधरी , दशरथ साहू , माता गैंदी बाई निर्मलकर , रामकली देवांगन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोषण लाल देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत पसौद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में रुमन लाल इंदोरिया ग्राम पटेल, लखन लाल डेहरे , वासुदेव ठाकुर सचिव ग्राम पंचायत पसौद, ललीत सिन्हा ,बसंत अमादिया, डल्लूराम सोनकर ,अर्जुन पटेल , पंचगण कलीन चौधरी , सुदामा डेहरे , जागेश्वर पटेल , लता साहू , बिसन्तिन अमादिया, निराशा देवहारी , सुखम कौशिक, प्रतिमा देवांगन, गन्नू लाल डोंगरे और ज्ञानेश्वरी साहू अध्यक्ष स्वच्छता समूह, सरोज कौशिक , अपने समूह के साथ तथा ग्रामवासी उपस्थित थे। मंच का संचालन नरेश निर्मलकर द्वारा किया गया। सभी ने मुख्य अतिथियो का बारी-बारी से गुलाल एवं पुष्पहार से स्वागत किया। पोषण लाल देवांगन सरपंच ने ग्राम पंचायत की ओर से शाल और श्रीफल भेंट कर मूख्यअतिथियों का सम्मान किया। उसके बाद दोनों सार्वजनिक शौचालय को मुख्य अतिथियों द्वारा लाल रिबन काटकर और श्रीफल चढ़ाकर शुभारंभ कर ग्राम वासियों को सुरक्षित उपयोग करने के लिए सौप दिया गया।

You cannot copy content of this page