November 22, 2024

अब बालोद हुआ आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस, नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर, वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध, पढ़िए कहां खुला है ऐसा अस्पताल

बालोद। बालोद में भी अब जिले के मुताबिक आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ एक नया अस्पताल खुला है। जहां वेंटिलेटर तक की भी सुविधा है। जो कि आपात स्थिति के लिए जरूरी है। इसी वेंटीलेटर के अभाव में अधिकतर केस चाहे प्राइवेट से हो या सरकारी अस्पताल से रायपुर, भिलाई या राजनांदगांव व अन्य बड़े शहरों में रेफर कर दिए जाते हैं लेकिन अब यह सुविधाएं बालोद में ही मिलेगी। 50 बिस्तरों एवं आधुनिक चिकित्सा सेवाओं से युक्त श्री नरसिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 24 * 7 * 365 दिन सेवा प्रारंभ हो चुका है। जिसका विगत दिनों मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया, विशेष अतिथि यशवंत जैन व शहर के गौरव चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन व अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया था और तब से हॉस्पिटल की सेवा प्रारंभ हो चुकी है। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ तारेश कुमार , मेडिकल डायरेक्टर डॉ जोनाथन आसावण द्वारा बताया गया कि अस्पताल आधुनिक चिकित्सा उपकरणों एवं विशेषज्ञ सेवाओं से युक्त है। जो 24 घंटे 8 बिस्तरों के गहन चिकित्सा इकाई वेंटिलेटर सुविधा के साथ आधुनिक मॉड्यूलर, ऑपरेशन थिएटर में सभी प्रकार की जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, डायलिसिस सुविधा, स्त्री एवं प्रसूति सेवा, जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग एवं राज्य के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की परामर्श सेवा देने में उपलब्ध है। अस्पताल का मुख्य उद्देश्य जिला एवं क्षेत्र में राजधानी स्तर की सुविधाएं वहिनी कीमतों एवं सभी आम जनों के लिए उपलब्ध करना है। अस्पताल संचालक के अनुसार यह क्षेत्र का पहला ऐसा संस्थान है जो टेलीमेडिसिन द्वारा राज्य एवं देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थाओं एवं विशेषज्ञों से परामर्श एवं उपचार सेवाओं के साथ ही पैलिएटिव केयर, कैंसर सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी जैसे उपचार के लिए कार्य करेगा। विदित हो कि अस्पताल से संबद्ध गंगा मैया डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर परशुराम चौक बस स्टैंड बालोद द्वारा जांच सुविधा उपलब्ध होने से अब संपूर्ण जांच एवं उपचार सेवाएं जिला एवं क्षेत्र में ही 24 घंटे उपलब्ध है। मरीजों एवं परिजनों की सुविधा के लिए 24 घंटे एंबुलेंस आईसीयू सुविधा के साथ, 24 घंटे कैंटीन, उपचार के 24 घंटे विशेषज्ञ, काउंसलिंग के लिए प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है। जिले में पहली बार लेप्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा अभी तक प्रोस्टेट पथरी, सिस्ट अपेंडिक्स का सफलतापूर्वक उपचार किया गया एवं वहीं हड्डी के फैक्चर एवं कूल्हे की हड्डियों की भी सफलतापूर्वक सर्जरी की जा चुकी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बालोद जिले में यह अस्पताल स्वास्थ्य की सुविधा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। जिससे कई लोगों की जिंदगी अब जिले में ही बचाई जा सकेगी। उन्हें दूसरे जिले में रिफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये खबरें भी पढ़े हेडिंग पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page