November 22, 2024

टेंशन फ्री-पुलिस वालों के बीच तनाव दूर करने क्रिकेट , एसपी ,एएसपी के साथ जवानों ने भी लगाए चौके-छक्के

एक दूसरे को नहीं बल्कि तनाव को हराने के लिए पुलिस वालों के बीच हुआ क्रिकेट मैच

BALOD….

लगातार ड्यूटी से तनाव व थकावट होना स्वभाविक है। ऐसे में पुलिस वाले ज्यादा तनाव महसूस ना करें उनके जीवन में भी खुशियां हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों बालोद जिला पुलिस प्रशासन रोचक गतिविधियों का भी सहारा ले रही है। इस क्रम में खेल को भी एक अच्छा जरिया बनाया गया है और तनाव दूर करने के लिए पुलिस वालों के बीच क्रिकेट भी खिलाया जा रहा है। एक दूसरे को नहीं बल्कि तनाव को हराने के लिए क्रिकेट खेला गया। यह अनूठा आयोजन रक्षित केंद्र बालोद में हुआ। जिसमें पुलिस के जवानों व अधिकारियों के साथ-साथ एसपी सदानंद कुमार, एएसपी डीआर पोर्ते ने भी चौके छक्के लगाए। जवानों में इस खेल से काफी उत्साह देखा गया और इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जो क्रिकेट के शौकीन होते हैं वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर अपने शौक पूरे किए तो वहीं अपने पुराने दिन भी याद किए। अपने सीनियर को आउट करने, उनका कैच लेने तो सीनियर्स की बॉलिंग पर चौका छक्का लगाने का पल यादगार रहा। आयोजन की जवानों ने काफी सराहना की व समय-समय पर इस तरह के आयोजन होने की अपेक्षा की। ज्ञात हो कि नए डीजीपी ने भी इस दिशा में लगातार सभी एसपी को निर्देशित किया है कि पुलिस के जवानों को ज्यादा तनाव ना दिया जाए। तनाव रहित ड्यूटी करें। उन्हें समय पर छुट्टी भी दी जाए। रोटेशन के हिसाब से वीकली ऑफ दिया जाए तो वहीं तनाव से बचाए रखने के लिए उनके लिए विविध आयोजन भी किया जाए। इस क्रम में क्रिकेट भी तनाव मुक्ति का जरिया साबित हो रहा है। रक्षित केंद्र बालोद में जवानों के मनोरंजन हेतु पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अति पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते, रक्षित निरीक्षक श एमएस नाग द्वारा जवानों को ड्यूटी के दौरान होने वाले थकान तनाव को कम करने मनोबल व फिजिकली फिटनेस बनाएं रखने हेतु क्रीड़ा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त क्रिकेट मैच में जिला बल बालोद के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

You cannot copy content of this page