November 22, 2024

पसौद के ग्रामीणों ने गांव के एक ही परिवार के खिलाफ लगाया अशांति फैलाने का आरोप, कार्रवाई की मांग लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

बालोद। बालोद जिले की गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपने ही गांव के एक परिवार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक बालोद के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग इस परिवार के लोगों से काफी परेशान हैं और एक अन्य व्यक्ति द्वारा भी इनके साथ मिलकर हम सब मोहल्ले वालों को जान से मारने की धमकी दी जाती है और गाली गलौज भी की जाती है। जिससे हम सब काफी प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।ग्रामीण मोतीलाल पिनेश कुमार, पोषण साहू ने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा हमें लगातार झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है और आए दिन विवाद किया जाता है। पुलिस कार्रवाई ना होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं और कभी भी गांव में अप्रिय घटना घट सकती है। क्योंकि इनके द्वारा अराजकता का माहौल गांव में फैलाया जा रहा है। साथ ही इनके द्वारा लोगों को परेशान भी किया जाता है। बेवजह अवैध कब्जे जैसे आरोप लगाते हुए गाली गलौज किए जाते हैं। जिससे हम सब काफी परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप भी लगाया है कि इनके द्वारा बेवजह वकीलों के माध्यम से हम मोहल्ले वासियों को नोटिस भिजवाया जाता है और परेशान किया जाता है। सही राजस्व इत्यादि मामलों में भी कोटवार पटवारी इत्यादि से गाली गलौज धमकाने जैसा कार्य किया जा रहा है। इससे गांव में अशांति व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग किया कि ग्रामीण रामकुमार साहू, लक्ष्मीबाई, यशवंत कुमार, धर्मेंद्र, भवेंद्र के ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए।

You cannot copy content of this page