बालोद जिले में जल्द होंगे अब 6 की जगह 7 तहसील, देवरी को तहसील बनाने अनुपूरक बजट में किया गया शामिल
क्षेत्र वासियों में उत्साह, संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद की पहल लाई रंग
बालोद। बहुत जल्द बालोद जिले में अब 6 नहीं बल्कि 7 तहसील हो जाएगी। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले उप तहसील देवरी बंगला को भी अब जल्द ही तहसील का दर्जा मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट में पूरे छत्तीसगढ़ में 16 नवीन तहसील बनाए जाने की घोषणा करते हुए प्रस्ताव में उन्हें शामिल किया है। इसमें बालोद जिले से देवरी तहसील भी शामिल है। बता दें कि इसके लिए लगातार संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद प्रयासरत थे।कुछ साल पहले अर्जुंदा को बालोद जिले में छठवां तहसील के रूप में शुरू किया गया। अब देवरी तहसील के रूप में होगा। ज्ञात हो कि देवरी में उप तहसील पहले से संचालित है। लेकिन तहसील मुख्यालय डौंडीलोहारा है। इससे कई ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होती है। पर अब उनकी दिक्कत दूर होने वाली है। संसदीय सचिव व विधायक निषाद की अनुशंसा से मुख्यमंत्री ने देवरी बंगला को नवीन तहसील बनाने के लिए अनुपूरक बजट में शामिल किया है। इसके बनने से बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने भी कहा कि देवरी के पूर्ण तहसील होने की आज क्षेत्र के लोग बरसों से सपना देख रहे थे जो आज विधायक के प्रयास से पूर्ण होने जा रहा है। इससे लोगों में खुशी है क्योंकि लगातार संसदीय सचिव निषाद इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे। इसके अलावा स्थानीय अधिकारी भी इसमें पूरी तैयारी में जुटे हुए थे कि जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाए और बजट में शामिल करवाया जाए। अनुपूरक बजट में देवरी को तहसील बनाने के लिए शामिल कर लिया गया है।
कैसे होगा इसका क्षेत्र पढ़िए विस्तार से
डौंडीलोहारा ब्लॉक के 3 राजस्व मंडल के अंतर्गत 96 गांवों के साथ नई देवरी तहसील अस्तित्व में आएगी। नई तहसील बनाने को लेकर शासन के निर्देश के बाद तहसील व जिला स्तर पर खाका तैयार कर लिया गया है। जिसके अनुसार जिले की 7वीं तहसील देवरी को अस्तित्व में लाने के लिए डौंडीलोहारा तहसील का विभाजन किया जाएगा। नई तहसील बनने से 96 गांवों के लोगों को राजस्व संबंधित कामकाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नई तहसील में एक भी नगरीय निकाय क्षेत्र नहीं आएगा। बहरहाल 6 तहसील वाले बालोद जिले में तहसीलों की संख्या 7 हो जाएगी। 96 गांवों को कुल 3 राजस्व निरीक्षक मंडल अंतर्गत शामिल किया जाएगा। जिले में वर्तमान में 3 विधानसभा अंतर्गत बालोद, गुरूर, डौंडी, गुंडरदेही, डौंडी लोहारा व अर्जुन्दा कुल 6 तहसील है। शासन स्तर से अर्जुन्दा व देवरी बंगला को नई तहसील का दर्जा देने सर्वे करने के निर्देश स्थानीय अफसरों को दिए थे। सीएम भूपेश बघेल ने अर्जुन्दा में आकर अर्जुन्दा को नई तहसील का दर्जा दिलाने घोषणा की थी।
तहसील बनने के बाद यह मुख्य फायदे होंगे
जमीन की रजिस्ट्री:
गांवों में रहने वाले लोगों को जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित अन्य छोटे-बड़े कार्यों के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। नए तहसील में इसकी सुविधा मिलेगी।
जमीनों के रिकॉर्ड:
जमीन के रिकॉर्ड के लिए दूर तक चक्कर, दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी। देवरी में उपतहसील कार्यालय है, लेकिन राजस्व संबंधित कई काम के लिए अभी लोगों को डौंडीलोहारा जाना पड़ता है।
शिकायत व निराकरण:
तहसीलदार देवरी में बैठकर लोगों की शिकायत सुनेंगे व निराकरण करेंगे। जो काम अभी डौंडीलोहारा से हो रहा है, वह देवरी मुख्यालय में होने से लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय व पैसे की बचत होगी।
अनुमति और कार्रवाई:
छोटे-छोटे शासकीय आयोजन या अन्य किसी कार्य के लिए अनुमति पास के नई तहसील कार्यालय से मिल जाएगी।
ये होंगे वे 3 राजस्व निरीक्षक मंडल अंतर्गत 96 गांव
देवरी राजस्व निरीक्षक मंडल- इसके अंतर्गत कुल 34 ग्राम आएंगे। जिसमें देवरी, महाराजपुर, पिनकापार, फुलसुंदरी, खामभाट, खामतराई, गणेश खपरी, कुआगांव, सम्बलपुर, कन्याडबरी, कोलियारा, गिधवा, मुड़खुसरा, सिर्राभाटा, मुजगहन, बोईरडीह, चेंदरीबन नवागांव, बोईरडीह, रानीतराई, समेत अन्य शामिल है।
अछोली राजस्व निरीक्षक मंडल- कुल 31 ग्राम आएंगे। जिसमें मुड़खुसरा, भीमकन्हार, गारका, कोसमी, आलीखुटा, परसाडीह, रीवागहन, अछोली, परसुली, पसौद, खेरथा, आतरगांव, आसरा, संजारी, बर्रापारा, गंजईडीह समेत अन्य शामिल है।
सुरेगांव राजस्व निरीक्षक मंडल- कुल 31 ग्राम आएंगे। जिसमें बुंदेली, पापरा, बोरी, कसहीकला, अहिबरन नवागांव, फरदडीह, डेंगरापार, घीना, गड़ईनडीह, मुड़िया, हथौद, भेड़ी, शिकारीटोला, हड़गहन, भुरकाभाट समेत अन्य गांव शामिल हैं।
डौंडीलोहारा से देवरी की दूरी 14 किमी
वर्तमान में डौंडी लोहारा का निकटतम तहसील बालोद है। जिसकी दूरी लोहारा से 18 किमी है। जब देवरी तहसील अस्तित्व में आएगा तो निकटतम तहसील डौंडी लोहारा होगी। जिसकी दूरी देवरी से 14 किलोमीटर है।