अब विवादों में पड़ी डौंडी इंग्लिश मीडियम स्कूल में नियुक्ति, एनएसयूआई ने आरक्षित सीट पर अनारक्षित व्यक्ति की नियुक्ति का लगाया आरोप
एनएसयूआई ने की कलेक्टर के नाम से शिकायत, आंदोलन की चेतावनी
बालोद। जिले में लगातार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हो रही नियुक्ति विवादों में पड़ रही है। कई तरह की नियुक्ति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब नया मामला डौंडी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुई नियुक्ति को लेकर सामने आया है। जिसमें गलत तरीके से नियुक्ति करने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में कलेक्टर के नाम से संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारी सचिव जितेंद्र पांडे सहित अन्य लोगों का आरोप है कि बालोद जिले के डौंडी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुये सहायक ग्रेड 2 व 3 की भर्ती प्रक्रिया में हुई बड़ी लापरवाही बरती गई है। अनुसूचित जनजाति के लिये अधिकृत सीट में अनारक्षित व्यक्ति का चयन किया गया है। जिसमें बालोद जिले के अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव के साथ साथ उनके अधिकार का हनन किया गया है। प्रशासन की इस लापरवाही व अनुसूचित जनजाति के युवाओं के साथ दोहरा मापदंड को देखते हुए बालोद एनएसयूआई द्वारा बालोद जिले के जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत की गई। जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नहीं होने पर एनएसयूआई द्वारा प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान एनएसयूआई छात्र नेता जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, मयंक गंगराले, विक्की यदु, मनीष साहू, दिव्यम शर्मा, रोशन कौशिक, चंद्रभान चक्रधरी, प्रशान्त बघेल, रौनक़ ठाकुर, भुवनेश्वर पटेल, रोशन ठाकुर, यमन नेताम, कुलेश्वर निषाद,व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दस्तावेज सत्यापन 20 दिसम्बर को
बालोद- उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौण्डी, डौण्डीलोहारा, अर्जुन्दा एवं गुरूर के लिए अस्थायी रूप से संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने बताया कि भृत्य एवं चौकीदार पद हेतु वरियता के आधार पर चयन सूची जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन में अपलोड किया गया है तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद में अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि भृत्य एवं चौकीदार पद के चयनित एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थी 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ दस्तावेज सत्यापन हेतु जिला ग्रंथालय बी.आर.सी.भवन के पास दल्लीराजहरा मार्ग आमापारा बालोद में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।