धान कटाई के बाद खाली खेत में खेल रहे थे जुआ, बालोद-धमतरी के 12 जुआरी पकड़ाए
दादु सिन्हा, धमतरी/ गुरुर। धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में खेत के खार में जुए के फड़ में दबिश देकर 12 आरोपी को पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार जुआरियों की टोली खेत के खार में जुआ खेलने बैठे थे। जिन लोगो को पुलिस ने धर दबोचा। भखारा थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि 12 आरोपी सहित लगभग 40 हजार नगद,और तीन मोटर साइकिल, 11 मोबाइल भी जप्त किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध पृथक से धारा 151 दंप्रसं के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना भखारा के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह खेत आम जगह में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी को मिली। जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना भखारा एवं सायबर की संयुक्त टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।
उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अमलीडीह खेत में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 12 जुआरियों को रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल ₹39,000/- नगद, 52 पत्ती ताश एवं तीन मोटर सायकिल सहित 11 नग मोबाईल बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी सहित आसपास के अन्य जिले के निवासी हैं जिनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्यवाही की गई है।
पकड़े गए जुआरियों के नाम
01 अमृतलाल कुर्रे पिता स्वर्गीय केजउ राम कुर्रे उम्र 38 वर्ष साकिन सांकरा थाना-अर्जुनी 02 तेज राम यादव पिता स्वर्गीय लच्छू राम यादव उम्र 45 वर्ष साकिन-कोसमर्रा थाना-भखारा
03 त्रिभुवन लाल महार पिता तीरथ सिंह महार उम्र 45 वर्ष साकिन किकिरमेटा, थाना- जामगांव
04 साफियात खान पिता नियामत खान उम्र 49 वर्ष साकिन- किकिरमेटा थाना जांमगांव
05 फनेश्वर साहू पिता पुनीत राम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन- सांकरा,थाना-अर्जुनी
06 जितेंद्र बघेल पिता प्यारी लाल बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन अरकार, थाना-गुरुर जिला बालोद
07 रोहित साहू पिता स्वर्गीय भुवन लाल साहू उम्र 55 वर्ष साकिन बोडरा, थाना-अर्जुनी
08 खिलेश्वर कुमार ढीमर पिता रामसिंह ढीमर उम्र 35 वर्ष साकिन दोनर, थाना-अर्जुनी 09 अर्जुन सिंह चंद्राकर पिता स्वर्गीय छोटे लाल चंद्राकर उम्र 51 वर्ष साकिन भोथल, थाना-कुरुद
10 योगेश्वर चंद्राकर पिता वासुदेव चंद्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन देवरी थाना भखारा 11 खोमेश्वर साहू पिता खेम लाल साहू उम्र 34 वर्ष साकिन भिरई चौकी कंवर,थाना-गुरुर जिला बालोद
12 जितेंद्र कोसरे पिता स्वर्गीय जनक कोसरे उम्र 22 वर्ष साकिन जोधापुर धमतरी, थाना थाना-धमतरी
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन, एएसआई. तुलसी मिथिलेश, हेमंत ध्रुव, प्रआर. जैतराम जोगी, आरक्षक मुकेश सिंह, दुष्यंत सिंह, यशवंत लहरी, मोजेश ध्रुव थाना भखारा से एवं साइबर सेल से प्रभारी भावेश गौतम, उनि. नरेश बंजारे, आर.दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, आनंद, कृष्णा सायबर सेल, थाना अर्जुनी से प्रआर. देवेंद्र सिंह, आर.पितांबर राजपूत सम्मिलित रहे।
ये भी पढ़ें