जल जीवन मिशन का अधूरा काम: पाइपलाइन बिछाने खोदा गड्ढा, साल भर से मलबा छोड़ गया ठेकेदार, पार्री में गलियों की हालत पस्त
संतोष साहू, मुकेश सेन,बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम खरथुली के आश्रित ग्राम पार्री में जल जीवन मिशन के तहत बदहाली देखने को मिल रही है। गांव में पानी के लिए पाइपलाइन बिछाया गया है। इस दौरान बनी बनाई पक्की सीसी रोड को संबंधित ठेकेदार के लोगों द्वारा जेसीबी से खोद दिया गया और अपना काम किया गया। लेकिन पाइप बिछाने के बाद वापस इन गलियों का सीमेंटीकरण नहीं हुआ और अब हालत काफी पस्त हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1 साल से गलियां इसी हालत में है। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे हैं। कुछ घरों के नलों का पानी गली में बहता है। जिससे इन गड्ढों के कारण और दलदल हो जाता है। पानी निकासी के नाली तक नहीं है। प्रभावित ग्रामीण द्वारा सरपंच को भी कई बार अवगत करा चुके पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। तो ही संबंधित ठेकेदार तो मानो पाइप लाइन बिछाकर भूल ही गए हैं। वही मामले में सरपंच केसरी पवन देहारी का कहना है कि हम कई बार संबंधित ठेकेदार और उनके लोगों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन वे सीसी रोड बनाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जब कार्य शुरू हुआ तो इसी शर्त पर काम करने की अनुमति दी गई थी की सीसी रोड अगर तोड़ रहे हैं तो वापस बना कर देंगे। लेकिन पाइपलाइन बिछाने के बाद संबंधित ठेकेदार ने ध्यान नहीं दिया। सरपंच का कहना है कि गांव वाले काफी आक्रोशित है। इस मामले को लेकर कलेक्ट्रेट तक शिकायत करने की बात कह चुके हैं। इस चेतावनी से संबंधित ठेकेदार को अवगत कराने के बाद भी वह नजरअंदाज करता है और कहता है कि जहां जाना है जाइए। इस तरह देख सकते हैं कि जल जीवन मिशन में किस हद तक संबंधित ठेकेदार लापरवाही के साथ-साथ दादागिरी दिखा रहे हैं और खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पार्री में जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना के तहत 44 लाख 28 हजार की लागत से कार्य हुए हैं। पर गलियों की बदहाली कार्य के अधूरेपन और संबंधित ठेकेदार निर्माण एजेंसी की लापरवाही को बयां कर रही है। इसी तरह कई गांव में ऐसे ही हालात हैं जहां जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन नल कनेक्शन देने के लिए पहले से बन चुके सीसी रोड को खोदा गया। लेकिन वापस उनके निर्माण और मरम्मत तक नहीं हुआ।