लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से की जल्द अध्यक्ष – पार्षद निधि वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रदान करने की मांग

बालोद। डौंडी लोहारा नगर पंचायत की अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से नगरीय निकाय आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए नगरहित, और जनहित, नागरिक हित को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र वित्तीय वर्ष 2024-25 का अध्यक्ष – पार्षद निधि प्रदान करने की मांग की है ताकि आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने यह मांग दोहराई है
लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने छत्तीसगढ़ शासन के नगरी प्रशासन विभाग से भी निधि अविलंब सभी निकाय को आवंटित करने की मांग की है। ताकि नगर के सभी वार्डों में पार्षद और अध्यक्ष निकाय अनुसार 12 बिंदुओं में नगर में कार्य कराए जा सके। उक्त मांग करने वालों में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के साथ-साथ बालोद जिले के सभी निकाय के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा,मसीह नगर पंचायत चिखलाकसा, रानू हेमंत सोनकर नगर पंचायत गुंडरदही महिमा साहू अध्यक्ष नगर पंचायत गुरुर, सोमेश सोरी अध्यक्ष नगर पंचायत डौडी शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा विकास चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका बालोद के साथ-साथ नगर पंचायत डौंडीलोहारा के उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति अनीता साहू ममता शर्मा झुमुक लाल कोसमा अशोक चनाप पार्षद सुभद्रा टांडेकर माया ठाकुर जसोदा भूआर्य रहिमत कोसमा शोभा राजपूत नारायण सिंह सिन्हा अंबिका निषाद मनी बघेल सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने अति शीघ्र अध्यक्ष पार्षद निधि नगरीय निकाय को आवंटन करने की मांग की गई अध्यक्ष पार्षद निधि उपलब्ध होने से नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व सभी अध्यक्ष पार्षद अपने-अपने निकाय क्षेत्र के वार्डों में आम नागरिकों के मंशानुरूप नगर हित में कार्य को गति प्रदान कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की गई है कि जल्द से जल्द अध्यक्ष पार्षद निधि सभी निकायों को उपलब्ध कराया जाए।

You cannot copy content of this page